ETV News 24
Other

डीएम-एसपी ने खनन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

सासाराम

रोहतास जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारियों ने खनन क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण किया। अधिकारियों के काफिलों को देखकर अवैध कारोबारी नहीं दिखे। चांदनी चौक, फाजिलपुर, अमरा तालाब, वजीरगंज समेत दर्जनों खनन पट्टों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, सीओ आलोक कुमार सिंह समेत कई अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
डीएम-एसपी ने अवैध खनन रोकथाम के लिए रणनीति भी बनायी। अब खनन क्षेत्र में पहुंचने वाले सभी रास्तों को बंद किया जाएगा। इसके अलावा अवैध खनन रोकने के लिए क्या-क्या किया जाए, इस पर विचार किया गया। सहायक खनन निदेशक विकास कुमार ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। खनन क्षेत्र में पहुंचने वाले हर रास्ते को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खनन क्षेत्रों के पथ को ब्लास्टिंग करके काट दिया गया है। इसमें अब वाहन तो दूर लोगों को पैदल जाने में भी दुश्वारी होगी। उन्होंने कहा कि रास्ता काटने के बाद भी खनन विभाग के अधिकारी लगातार खनन क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।

Related posts

सीएए- एनआरसी एवं एनपीआर से सरकार का पीछे हटना मंजूर नहीं, इसे वापस लें- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

admin

एन एच पर पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह ठप, नया रूट बदला

admin

घरेलू गैस सिलेंडर की रिफलिंग में भारी गिरावट

admin

Leave a Comment