ETV News 24
Other

80 बोतल बिदेशी शराब के साथ एक तस्करी गिरफ्तार ,बरका काना पैसेंजर से ला रहा था शराब

रोहतास/बिहार

बरका काना पैसेंजर ट्रेन से एक ट्रॉली बैग मे रखकर 80 बोतल शराब लाया जा रही थे |जिसे जीआर पी पुलिस ने जप्त कर लिए है |पुलिस को सूचना मिली थी कि पैसेंजर ट्रेन से शराब कि बड़ी खेप लायी जा रही है |जैसे ही ट्रेन सासाराम स्टेशन पहुंची जी आर पी के प्रभारी लल्लू सिँह के नेतृत्व मे जाँच कि गयी| जहाँ ट्राली बैग मे शराब छुपाकर रखी गयी थी| सासाराम के तस्कर गोलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| बताते चले कि आये दिन ट्रेनों से शराब अन्य राज्यों से लायी जा रही है |लेकिन पुलिस ने भी चार कदम आगे रहकर धंधा बाजो के मनसूबे पर पानी फेर दे रही है| कुछ दिनों पहले नीलांचल एक्सप्रेस से भी शराब पकड़ी गयी थी .|बिहार मे शराब बंद होने के बावजूद पुलिस कि आँखों मे धूल झोक कर धंधे बाज बिहार मे बड़े पैमाने पर शराब ला रहे है |कही कही कूड़े करकट के ढेर मे शराब कि खाली बोतल फेकि हुई दिखाई दे रही है .लोगो के पिने कि आदतों मे सुधार नहीं हो रहा .इतने बड़े स्तर पर ट्रक कार से शराब पकड़ी रही है जिससे साफ जाहिर होता है कि शराब आसानी से बॉर्डर पर पर हो जा रही है .बक्सर यूपी गोलम्बर चेक पोस्ट पर कड़ाई से चेकिंग होती है फिर भी शराब उस रास्ते भी लायक जा रहे हैँ .पटना मे लड़कीओ का रेप करने वाले की विडिओ दोस्तों के साथ शराब पार्टी देते हुए वाइरल हुआ था .यक़ीनन सरकर क़ानून बनाती है अच्छे के लिया लेकिन हम आप सुधरेंगे तब ना .हालांकि शराब बंद होने से महिलाओ पर अत्याचार काम हुए है .घर मे मारपीट कि घटना काम हो रही है .यक़ीनन बिहार के लिए शराब बांदी एक बरदान साबित हो रही है ।

Related posts

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता विनोद सिंह ने आम जनता को हिदायत देते हुए कहा घरों में ही रहकर कोविड 19 कोरोना जैसे महामारी की चैन ब्रेक कर पाएंगे

admin

प्रख्यात फिल्म अभिनेता इरफान खान का निधन फिल्म जगत के लिये अपूरणीय क्षति:- मुख्यमंत्री

admin

कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

admin

Leave a Comment