ETV News 24
Other

समाजसेवी को विधान परिषद बनाने को लेकर उठने लगी मांग

बेतिया नौतन प्रखंड के गहरी कोठी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी तथा निस्वार्थ सेवा करने वाले श्री पुण्य देव प्रसाद बिहार से विधान परिषद मनोनीत करने को मांग उठने लगी है बता दें कि रविवार को दिन दलित युवा मोर्चा जन जागरण युवा संघ कुशवाहा विकास चेतना संघ अल्पसंख्यक विकास मोर्चा के बैनर तले बुद्धिजीवियों की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर ए के मौर्या ने किया अपने संबोधन में श्री मौर्य ने कहा कि निस्वार्थ सेवा करने के लिए श्री प्रसाद जिले से लेकर राज्य तक अपनी अलग पहचान रखते हैं तथा स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए अपने हाथों 4 किलोमीटर सड़कों पर प्रतिदिन सफाई करना वही पर्यावरण की शुद्धता के लिए वृक्षों का रोपण करना तथा आम जनता देवी कुछ लोग आवाज को बराबर किसी न किसी मंच के माध्यम से उठाते रहते हैं जिस कारण आज इनकी पहचान सभी वर्गों में बन चुकी है वही इन्होंने कभी भी राजनीतिक से ऊपर उठकर समाज के हित के लिए काम करते आ रहे हैं जिस कारण सरकार को चाहिए कि ऐसे समाजसेवी को विधान परिषद के रूप में मनोनीत कर अपनी सुशासन तथा राजनीतिक स्वच्छता का परिचय दें वही उपस्थित बुद्धिजीवियों तथा आम जनता ने समाज में किए जा रहे हैं उनके उनके अच्छे प्रयास के लिए माला पहनाकर उनका स्वागत किया मौके पर डॉ वीरेंद्र कुमार इकबाल सिंह प्रोफेसर काशीनाथ प्रसाद पंडित रामकुमार मिश्रा योगेंद्र कुशवाहा ओंकार सिन्हा सुरेश श्रीवास्तव मेराज अहमद शकील अहमद सद्दाम हुसैन सुरेंद्र कुशवाहा दीनानाथ कुमार प्रोफ़ेसर कुलेश्वर यादव महेंद्र सिंह परमेश्वर परमेश्वर बाबा चिंतामणि दास स्वामी अरविंद महेश हाजरा वीरेंद्र गिरी अजीत गिरी संजय राम छोटेलाल राम लक्ष्मी देवी सुनैना देवी फुल कुमारी देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related posts

ऋण कार्जदारों के घर वारंट के साथ पंहुची पुलिस

admin

जनपद में चलेगा दस दिन तक क्षयरोग खोजी अभियान

admin

मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ता घरों, गाँव, मुहल्ले में देंगे धरना- सुरेन्द्र

admin

Leave a Comment