ETV News 24
Other

जनपद में चलेगा दस दिन तक क्षयरोग खोजी अभियान

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – 17 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक कुल 10 दिन जनपद में चलने वाले सक्रिय क्षयरोगी खोज अभियान का आज ब्लॉक दूबेपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र बंसी में प्रचार प्रसार किया गया !जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 पी के सिंह द्वारा किया गया !मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सी बी एन त्रिपाठी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डा0आर के कन्नौजिया द्वारा बताया गया कि इस अभियान में जनपद के 10 प्रतिशत कुल 299759 आबादी को लिया गया है, इस अभियान हेतु 7 चिकत्सा अधिकारी 20 सुपरवाइजर, 115 टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा एवं टीबी के लक्षण पाए जाने पर उनके बलगम को एकत्र करके जाँच करके उनके घर तक रिपोर्ट पहुंचाया जायेगा, यदि जांच में टीबी पाया जायेगा तो उसका पूरे कोर्स का इलाज मुफ्त किया जायेगा !अभियान में दूबेपुर में 19 टीम, बल्दीराय 18, धनपतगंज 18, भदैया 16, लम्भुआ 8, दोस्तपुर 15और अखंडनगर में 21 टीमों द्वारा सक्रिय क्षयरोगी खोज अभियान किया जायेगा, कार्यक्रम में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार,
डा0 आशुतोष, डा0मंजूलता सिंह , डा0इंद्र जीत मौर्य,फार्मासिस्ट दिनेश सिंह, एल टी अरविन्द श्रीवास्तव, अक्षय परियोजना के डी सी बृजेन्द्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे अभियान को सफल बनाने एवं टीबी से जनपद को मुक्त कराने का आह्वान किया !

Related posts

समस्तीपुर शहर में Pm मोदी के अपील पर 12 बजे से देश मे लॉक डाउन का सख्ती से पालन करते जिला पुलिस

admin

होली में जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई

admin

बंजारी वासियो को मिला नया और शानदार शौगत।बिहार का पहला चलित कंप्यूटर इंस्टीट्यूट

ETV NEWS 24

Leave a Comment