ETV News 24
Other

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत महादलित टोला (घोरहूँआ) में चलाये गये जागरूकता अभियान

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम-घोरहूँआ मुसहरी टोला में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत जागरूकता अभियान चलाते हुए प्रचार-प्रसार किया गया । प्रचार-प्रसार के दौरान अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मसौढ़ी श्रीमती (डॉ०) अनुपमा कुमारी के द्वारा अधिनियम के बारे में जानकारी दी गयी । इनके द्वारा बतलाया गया कि इस आधिनियम के तहत कोई भी शिकायत नि:शुल्क दर्ज किया जाता है एवं उसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए परिवाद को नियत समय-सीमा के अन्दर निष्पादित किया जाता है । प्रचार-प्रसार के दौरान काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को बतलाया गया की लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत भूमि मापी, बाढ़-सुखाड़, नल-जल योजना में अनियमितता, बिजली बिल में सुधार, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, थाना से सम्बंधित मामले आदि परिवाद को दर्ज करने के लिय ऑनलाइन वेब पोर्टल/प्राप्ति काउंटर पर शिकायत किया जाता है । लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मसौढ़ी में इस अधिनियम के तहत अभीतक 3845 परिवाद पत्र दर्ज किया गया है जिसमें से कुल 3644 परिवाद को निष्पादित किया जा चूका है।

Related posts

पटना में पथ निर्माण विभाग पकड़ा गया घूसखोर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर जाप ने किया सरकार से सभी विभागों के जे.ई और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की संपत्ति की जांच औऱ छापेमारी मांग

ETV NEWS 24

बिक्रमगंज में ट्रेन से कटकर 38 वर्षीय युवक की हुई मौत

admin

विशेष छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियो मे मचा हड़कंप

ETV NEWS 24

Leave a Comment