ETV News 24
Other

मधुबनी- नेहा ने ‘युवा उत्सव’ मे ओडिसी नृत्य मे तीसरा स्थान प्राप्त कर मिथिलांचल का नाम की रौशन

मधुबनी/बिहार

मधुबनी से किशोर कुमार की रिपोर्ट

मधुबनी-कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार द्वारा मोतिहारी मे आयोजित जिला राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मे मधुबनी से गई कला जत्था की टीम मे शामिल नेहा ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत कर राज्य भर मे तीसरा स्थान प्राप्त कर मिथिलांचल का नाम रौशन की है !यू तो ओडिसी नृत्य उड़ीसा का क्लासिकल नृत्य है यहाँ की लड़कियाँ बहूत कम इस नृत्य को सीखती है परंतु नेहा ने ओडिसी नृत्य सिख कर इस नृत्य मे नाम रौशन की है ये अपने -आप मे बड़े गौरव की बात है !

ग्रेजुयेशन की हुई नेहा मधुबनी जिला के अंधराठाढी की रहने वाली है पिता जीबछ प्रसाद साह स्कूल मे कार्यरत है जबकि माँ लीला देवी आंगनबाड़ी मे है !

नेहा बताती है वह दरभंगा के सोनी नृत्यांगना संस्थान से ओडिसी नृत्य की ट्रेनिंग ले रही है और उसकी गुरु कुमारी चन्दना है आज जो भी हूँ उन्हीं की बदौलत हूँ !

नेहा आगे बताती है कि मै आगे चलकर ओडिसी मे नृत्य शिक्षिका बनाना चाहती हूँ ,मेरी माँ और पिताजी हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते रहते है क्योकि इस काम मे हमें परफॉर्मेंस करने के लिये बाहर जाना पड़ता है वें हमें बेटी कम बेटो की तरह पालन -पोषण करती है जिससे मेरा मनोबल बढ़ता है !

Related posts

समस्तीपुर में माले सचिव के हमलावरों को गिरफ्तार करें पुलिस वरना आंदोलन – प्रोफेसर उमेश कुमार

admin

एबीवीपी ने शहीद जवानों की याद में किया वृक्षारोपण

admin

ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से आए एंबुलेंस को धर दबोचा

admin

Leave a Comment