ETV News 24
Other

बिक्रमगंज में शाहाबाद महोत्सव का किया गया धूमधाम से आयोजन

सासाराम / बिहा

देश-दुनिया की समृद्ध धरोहर है शाहाबाद महोत्सव इंटर कालेज मैदान में आयोजित शाहाबाद महोत्सव में पुराने शाहाबाद के मौजूदा चारों जिलों रोहतास, भोजपुर, कैमूर, बक्सर की सामूहिक संस्कृति का प्रदर्शन किया गया और ऐतिहासिक-राजनीतिक चरितनायकों का स्मरण किया गया। सांसद सुशील कुमार सिंह, बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया और डुमरांव राजपरिवार के चंद्रविजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। उद्धाटनकर्ताओं के साथ रालोसपा प्रमुख पूर्व केेंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व केेंद्रीय मंत्री, रंगकर्मी-फिल्मकर्मी डा. कांति सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी, उपप्रमुख डा. मधु उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि शाहाबाद की उपेक्षा होती रही है, जबकि शाहाबाद का सोन नद और गंगा नदी के अंचल में अवस्थित यह इलाका इतिहास, पुरातत्व विरासत और पर्यटन-स्थल के मामले में देश-दुनिया के समृद्धतम स्थलों में है। कार्यक्रम का संचालन शंकर कैमूरी ने, अतिथियों का स्वागत, धन्यवाद-ज्ञापन शाहाबाद महोत्सव के संयोजक अखिलेश कुमार और संयोजक-मंडल में शामिल सदस्यों ने किया।
आरंभ में संतपाल स्कूल की छात्राओं ने नृत्यकथा की शैली में परिवेश-वेष में अपना आकर्षक स्वागत गान प्रस्तुत किया। पूर्व केेंद्रीय मंत्री, रंगकर्मी-फिल्मकर्मी डा. कांति सिंह ने भोजपुरी में गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि मुझे भी गर्व है कि शाहाबाद की बेटी हूं। शाहाबदा के चारों जिलों में पर्यटन की प्रबल संभावना है, जिस दिशा में मिलकर पूरे समाज को प्रयास करना चाहिए, इससे हमारे गौरव-धरोहर अक्षुण्ण बने रहेंगे

Related posts

नक्सली क्षेत्र गुरमाहा में नुक्कड़ नाटक कर , लोगों को मुख्यधारा में लौटने की किया अपील

ETV NEWS 24

आरा से सासाराम के लिए पैदल ही चल पड़े

admin

मृतको के परिजन को बीडीओ ने दिया बीस हजार का सहयोग राशि

admin

Leave a Comment