ETV News 24
Other

गया शहर के एक निजी होटल में जिला स्तरीय बाल विवाह उन्मूलन हेतु गोष्टी का आयोजन

रिपोर्ट- बिप्लव कुमार

गया/बिहार:- गया शहर के एक निजी होटल में जिला स्तरीय बाल विवाह उन्मूलन हेतु गोष्टी का आयोजन किया गया जिसका टॉपिक ,,बच्चों के आवाज बने,, संदेश गोष्टी कर बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है ।
बाल विवाह रोकने के लिए संदेश दे रही रंजना बताई कि बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता संदेश दिया जा रहा है
बाल विवाह रोकने के लिए बच्चों को क्या-क्या मुद्दे आते हैं यहां पर कौन से डिपार्टमेंट है जिससे मदद ली जा सकती है बाल विवाह को रोकने के लिए हामरी टीम काम कर रही हैं।
इसके साथ ही बताई की किशोर लोगों के साथ में काम कर रहे हैं जिसमें 10 से 19 साल के बॉयज एंड गर्ल दोनों हैं , मेन टारगेट ग्रुप में है इनके माता-पिता को जिनको यह बताने की जरूरत है कि बाल विवाह के दुष्परिणाम क्या है ? इससे लड़का और लड़की का शारीरिक और मन ही नहीं खराब होता है , बल्कि विकृत समाज बन जाती है ,एक स्वास्थ्य शरीर से ही समाज अच्छा बनता है और एक स्वस्थ मन से ही समाज अच्छा बनता है जिसको बच्चे में ही शादी कर दी जाती है वह लोग परिपक्व नहीं रहते हैं यही बात हमलोगों बच्चों को समझाने की कोशिश करते हैं और जागरूकता फैलाने की काम करते है।

Related posts

मसौढी में: पंचायत के विकास कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है महिला वार्ड सदस्य साधु पासवान

admin

पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव को अपने उपर नहीं पड़ने दे युवा ऋषभ कुमार

admin

होली के नाम पर हुडदंग बर्दास्त नहीं – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मसौढ़ी व धनरुआ में शांति समिति की हुई बैठक

admin

Leave a Comment