ETV News 24
Other

बेतिया जिला की खास खबरें, 17/12/2019

शादी का झांसा देकर किया शोषण, दबंगों ने युवती के साथ किया जानवरों सा सलूक

नरकटियागंज बीतें दिनों जिले में महिलाओं से अनहोनी की वारदातें सामने आई है, जिनमें तीन हो मार दिया गया तथा चौथा गौनाहा प्रखंड के मुरली भरहवा की घटना है, इनमें कुमारबाग़ स्टेशन के पीछे महिला का शव मिला, 10 दिसंबर के रोज नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गाँव में युवती को जलाया गया, 15 दिसंबर के रोज गौनाहा प्रखंड के मटिहानी में युवती का शव पुआल में मिला, आख़िरकार ऐसी घटनाओं पर जिला पुलिस का कोई अंकुश क्यों नहीं हो पा रहा है. बहरहाल ताजा उदहारण अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा थाना क्षेत्र मुरली भरहवा गाँव में एक 24 वर्षीय युवती को उसके गाँव के ही दबंगों ने इतना प्रताड़ित किया कि वह अपनी प्रतिष्ठा को साथ लेकर दिल्ली चली गई. दिल्ली में उक्त युवती मालदीप नगर में रहकर घरों में चौका बर्तन का काम करती है. वहीँ युवती अपनी सहेली से संपर्क में रहने लगी जहाँ उसका भाई धीरज रहता है, विगत 12 दिसम्बर 2019 को प्रियंका का भाई धीरज के साथ वह दिल्ली से अपने घर मुरली भरहवा लौटी. उस दौरान धीरज कुमार का कुछ सामान युवती गुलनाज के बैग में रह गया. उसकी बहन प्रियंका ने खबर देकर भाई धीरज सामान लेने 14 दिसम्बर 19 शनिवार को भेजा. धीरज कुमार शनिवार को शाम लगभग 4 बजे युवती के गाँव बाइक से पहुँचा, जहाँ उसका आवाभगत किया गया. इस दौरान शाम होने पर युवती की अम्मा रबड़ा खातून ने धीरज से कहा की रात में रह जाओ. धीरज भोजन कर बाहर वाले कमरे में सो गयाI रात्रि लगभग 8 बजे उसी गाँव के युवती के पुराने आशिक सदरे आलम पिता हेतमाम शेख उम्र 35 वर्ष अपने सहयोगियों शेख मकसूद 32, नेहाल शेख 29, शेख परवेज़ 28 और इम्तेयाज़ अंसारी 25 वर्ष के साथ मुरली भरहवा रबड़ा खातून पति मरहूम अख्तर खान के घर पहुँचे| उन लोगों ने धीरज व राबड़ा खातून के साथ युवती को पकड़कर खूब पीटा और घर से खींचकर सदरे आलम के दरवाजे पर ले गया| वहाँ तीनों को बुरी तरह पीटा गया, जान मारने की कोशिश की गईI राबड़ा खातून के निहोरा पर युवती की जान बख्श दी गई, लेकिन पीटाई के दौरान युवती की हाथ तोड़ दी गई| जान बख्श दिए जाने के बाद उसकी आबरू से अश्लील छेड़छाड़ आरोपी करते रहें| डंडा से पीटकर धीरज की बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया गया| उसके बाद युवती और धीरज का मोबाइल उन लोगों ने छीन लिया| बाद में शेख इम्तियाज़ और शेख परवेज़ ने उसका बाल कैंची से काट दिया, जिससे वह कहीं समाज में बैठने लायक नहीं रही| सूत्रों के मुताबिक खबर पाकर गौनाहा थाना के अधिकारी वहाँ पहुँचे और धीरज सबकुछ जान जाने के बाद उसको गिरफ्तार किया| दूसरे दिन धीरज को थाना से छोड़ दिया गया| उधर पीड़ित युवती ने जो खुलासा किया है, वह विचारणीय है कि धीरज को छोड़ने के एवज में एक लाख रूपये की माँग गौनाहा पुलिस द्रारा की गई, जिसकी जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं शिकारपुर पुलिस के अधीन है| बकौल युवती उसके गाँव के दबंग युवक सदरे आलम ने उसके साथ दो माह पूर्व जबरन संबंध बनाया. उसके बाद बार बार संबंध बनने की कोशिश की अन्यथा गाँव छोड़ने की धमकी दी| जिससे युवती ने गाँव छोड़ दिया, उसके बाद दिल्ली खबर भेजवाया गया कि उसकी माँ राबड़ा खातून बीमार है, तो प्रियंका के भाई धीरज के साथ बारह दिसम्बर को लौट आई और यह घटना घटित हुई| वहीँ पीड़िता ने बताया कि गौनाहा थाना की आरोपियों से सांठ गांठ को लेकर उसने एसपी बेतिया निताशा एस गुड़िया से संपर्क किया, अपनी बात में उसने बताया कि उसे गाँव में जान को खतरा है| श्रीमती गुड़िया ने गुलनाज़ की व्यथा को सुनकर अविलम्ब शिकारपुर पुलिस अंचल निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष शिकारपुर उपेन्द्र कुमार को मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई को निदेशित किया| उपेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता गुलनाज़ बेगम और राबड़ा खातून का इलाज कराया. तदुपरांत आरोपियों की गिरफ़्तारी को छापामारी किया और सदरे आलम और नेहाल शेख को गिरफ़्तार करते गौनाहा थाना कांड संख्या 122/19 अंडर सेक्शन 341/ 342/ 323/ 325/ 307/ 354(बी)/ 379/ 457/ 427/ 500-34 के तहत दर्ज करते हुए अनुसंधान की जिम्मेदारी शिकारपुर थाना के अवर निरीक्षक संजीव कुमार को सौंप दिया है.

जननायक कर्पूरी मंच की बैठक संपन्न

नरकटियागंज नगर में जननायक कर्पूरी मंच की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील कुमार ने किया. इस बैठक का संचालन राजेश जायसवाल ने किया बैठक के मुख्य अतिथि सांसद सह संरक्षक बैधनाथ प्रसाद महतो रहें. बैठक का मुख्य उद्देश्य हर साल की भांति इस साल भी नया टोला कर्पूरी चौक बेतिया अरेराज मुखपत्र में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो ने कहा कि गरीब बच्चे-बच्चियों का शादी इस मंच के द्रारा धूमधाम से किया जाएगा. उन गरीब बच्चे बच्चियों को एहसास ना हो कि असहाय हो, क्योंकि गरीबी के आह में भगवान बसते हैं. सुनील कुमार ने कहा कि कर्पूरी के विचारों के जन-जन तक पहुँचाने के लिए इस संगठन को वार्ड स्तर तक ले जाया जाएगा, तब जाकर कल कर्पूरी का सपना साकार होगा. बैठक में मुख्य रूप से भुनेश्वर सिंह, लालबाबू कुमार, शाहनवाज, राहुल जायसवाल, शिवलाल, अनिल कुमार, रविन्द्र महतो, राजन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहें. साथ ही संतोष मिश्रा को नरकटियागंज विधानसभा का प्रभारी बनाया गया.

अवर न्यायधीश द्वितीय के रूप में अमित कुमार शुक्ला को मिली प्रोन्नति

नरकटियागंज मुंसिफ अमित कुमार शुक्ला को प्रोन्नति देते हुए नरकटियागंज अवर न्यायधीश द्वितीय के रूप में पदस्थापित किया गया है. साथ ही रेल न्यायिक दंडाधिकारी नरकटियागंज मानस कुमार को अवर न्यायाधीश तृतीय के रूप में नरकटियागंज में पदस्थापित किया गया है. दोनों न्यायिक पदाधिकारियों ने नरकटियागंज व्यवहार न्यायालय के लिए नवसृजित दो अतिरिक्त अवर न्यायाधीश न्यायालयों में योगदान कर आज से कार्य प्रारंभ किया.इसके साथ ही मुंसिफ न्यायालय नरकटियागंज नए न्यायिक पदाधिकारी की पदस्थापना की प्रतीक्षा में है. अवर न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत दोनों न्यायिक पदाधिकारियों को अधिवक्ता दीपक मणि तिवारी ने बधाई ज्ञापित किया. साथ ही दो अतिरिक्त न्यायालयों के सृजन पर विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय बेतिया को आभार प्रकट करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अनुमंडलीय इकाई को नरकटियागंज में यथाशीघ्र प्रारंभ कराने की भी मांग की है.

पैक्स चुनाव मे सभी पुराने अध्यक्षों का तख्ता पल्टा

गौनाहा प्रखंड के सभागार में निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने प्रखंड के तीन पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों का चुनाव परिणाम का घोषणा किया है. इस प्रकार से प्रखंड के धनौजी पंचायत के लगातार दो बार पैक्स अध्यक्ष रंभू यादव को विजय यादव ने 54 मतों से पराजित कर आपना परचम लहराया है । वहीं बाजड़ा पंचायत में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर यादव को 46 मतों से हराकर मनोज यादव नए पैक्स अध्यक्ष के रूप में विजय घोषित हुए है. इसी प्रकार से दोमाठ पंचायत के राजेश्वर दहईत को 38 मतों से हराकर प्रेम महतो विजय घोषित हुए है। बताते चलें कि प्रखंड के 9 पंचायतों की चुनाव की घोषणा की गई थी। जिसमें 6 पंचायत के पैक्स अध्यक्षो का चुनाव निर्विरोध कर लिया गया था तथा तीन पंचायतों में हुए चुनाव परिणाम की घोषणा सोमवार को निर्वाचि पदाधिकारी द्रारा की गई। वहीँ विजय घोषित होने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी द्रारा प्रमाण पत्र दिया गया है। धनौजी पंचायत में जहां तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने-अपने भाग को आजमा रहे थे। बतातें चलें कि धनौजी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष चुनाव के लिए जहाँ तीन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे. वहीं विजय यादव को 389 मत मिले दूसरे स्थान पर रहे रम्भू यादव को 335 मत मिले तथा तीसरे स्थान पर रहे अजय वर्मा को 127 मत प्राप्त हुए है।

वन कर्मियों ने विषैले अजगर का किया रेस्क्यू, अजगर देख कॉलोनी में मचा

बाल्मीकिनगर नगर से सटे बीटीआर के जंगल से आज कल जंगली जानवरों का पास के कालोनियो में आना जारी हो गया है। सर्दी के मौसम में खतरनाक जीव -जन्तु एवं जानवरों के आतंक से रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह वाल्मीकि नगर के जी टाईप कॉलोनी में बीटीआर के जंगल से निकलकर एक बड़ा अजगर कॉलोनी वासियों का होश उड़ा दिया। अजगर को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस सूचना को पाकर वन विभाग के वन कर्मियों ने जी टाइप कॉलोनी में पहुँच कर उस अजगर का सफल रेस्कयु कर उसे जटाशंकर के जंगल में छोड़ दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए वनपाल विजय कुमार पाठक ने बताया कि ठंड का मौसम होने के कारण जंगल में रहने वाले विषैले जीव जंतु एवं खतरनाक जानवर अक्सर कालोनियों के तरफ अपना रुख करते हैं। इसीलिए जो लोग जंगल से सटे हुए कालोनियों में रहते हैं. उन्हें सावधान रहना चाहिए। बता दें कि आए दिन बीटीआर के जंगल से निकलकर खतरनाक जानवर कालोनियों के पशुओं को अपना शिकार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

उप विकास आयुक्त्त द्रारा लिखित पुस्तक व्यक्तित्व निर्माण का किया गया विमोचन

बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में आज उप विकास आयुक्त्त, पश्चिम चम्पारण, बेतिया रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह द्रारा लिखित पुस्तक व्यक्तित्व निर्माण का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री मदन सहनी ने कहा कि यह पुस्तक व्यक्तित्व निर्माण के लिए अहम साबित होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन जीने तथा जीवन का औचित्य साकार करने के लिए सुन्दर व्यक्तित्व का निर्माण आवश्यक है। व्यक्तित्व जीवन का दर्पण है, जो हमारे कृत, आचरण एवं व्यवहार से परिलक्षित होता है। जो व्यक्ति अपने अंदर की खामियों को जान लेता है वहीं सुन्दर व्यक्तित्व का निर्माण कर पाता है। इस पुस्तक में व्यक्तित्व क्या है, व्यक्तित्व के प्रकार, व्यक्तित्व निर्माण के आवश्यक तत्व, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक, प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाने के कारगर उपाय, व्यक्तित्व निर्माण कैसे करें आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। विमोचन के अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण द्वारा उप विकास आयुक्त, श्री सिंह के पुस्तक की तारीफ की गयी तथा उनके प्रयास को सराहा गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री सहित बेतिया, एवं वाल्मीकिनगर के सांसद, विधायक सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

जिला प्रभारी मंत्री के द्रारा की गई हरियाली योजना की समीक्षा : मदन सहनी

बेतिया आगामी 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव श्रृंखला व जल जीवन हरियाली से जुड़े आवश्यक पहलुओं की समीक्षा, जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी करेंगे. इस दौरान वे जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे, जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता के लिए जिस परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया है, उसको प्रभारी मंत्री आवश्यक निर्देश भी देंगे। ज्ञात हो कि दहेज प्रथा व बाल विवह के अलावे जल जीवन हरियाली योजना व नशा मुक्ति अभियान को कारगर बनाने का आम अवाम को संदेश देने के लिए आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरी से पत्रचार किया है। जिला के प्रभारी मंत्री मदन साहनी के जल जीवन हरियाली योजना का विस्तृत रूप से जानकारी हासिल करने के लिए जिला पदाधिकारी के साथ बैठक होने की संभावना व्यक्त की गई है. आशा है कि इस बैठक में इससे संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी मंत्री के द्रारा जिला के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी विधायक गण, सांसद गण, सभी विभागीय पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचलाधिकारी सभी विभाग सभी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, आंगनबाड़ी से संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति थी। इस बैठक में जिला प्रभारी मंत्री सह-खाद उपभोक्ता संस्करण मंत्री, मदन साहनी ने सभी पदाधिकारियों से जिले में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने प्रयास को जारी रखना होगा उन्होंने आगे बताया कि 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी प्रखंड स्तर तक की जाए ताकि मानव श्रृंखला एक रिकॉर्ड बन सकें। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा जिला के विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा किया।

वरिष्ठ नागरिकों की आई बहार मुफ्त जांच की होगी व्यवस्था : सिविल सर्जन

बेतिया यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर जिला के सभी अस्पतालों में मुफ्त जाँच शिविर का आयोजन कर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस बात की जानकारी, सिविल सर्जन, बेतिया डॉ० अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग द्रारा निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर का आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों की मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसको लेकर 12 दिसंबर से 19 दिसंबर तक वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच होगी, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी हैल्थ वैलनेस सेंटर में विशेष शिविर का आयोजन कर विभाग की ओर से जारी निर्देश में 12 से 19 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों की जांच का निर्देश दिया गया है। सरकार के द्रारा इस तरह के कदम उठाकर वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच कराकर वरिष्ठ नागरिकों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया जा रहा है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य चेकअप करके उनके अंदर पाए जाने वाले रोगों का सही इलाज हो सकेगा।

शहर के 86 प्रमुख स्थानों पर नप ने लगाया गल्बनाइज्ड डस्टबीन, सड़कों पर नहीं दिखेगा कचरा : गरिमा

बेतिया नगर परिषद क्षेत्र के 86 प्रमुख व सार्वजनिक स्थानों पर गल्बनाइज्ड डस्टबीन लगाये जा रहे हैं. तीन लालटेन चौक पर खुद से डस्टबिन लगवाती नप सभापति गरिमा सिकारिया ने बताया कि आज से शुरू इस कार्य को 24 घंटे में पूरा कर लेने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों को कचरामुक्त बनाने के लिये करीब चार वर्ष से नप कार्यालय परिसर बेकार खड़े लगभग 45 लाख से खरीदे गए कम्पेक्टर मशीन का उपयोग अब शुरू किया जायेगा। इसके पहले चरण में मेटल के बने बड़े बड़े आकार के डस्टबिन शहर के 86 प्रमुख स्थानों पर लगाये जा रहे हैं। नप सभापति ने बताया कि इसके माध्यम से शहरभर की सड़कों व चौक चौराहों को खुले में कचरा से मुक्त बनाने की यह कार्रवाई 2020 के केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन को लेकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के एक एक परिवार व नागरिक को नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व कचरामुक्त बनाने के अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान जरूर देना चाहिए।

जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर जगत नारायण प्रसाद निषाद का चयन

मझौलिया जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर जगत नारायण प्रसाद निषाद का चयन होने से जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल कायम है। बता दें कि जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो द्रारा जगत नारायण निषाद को पश्चिमी चंपारण जिला का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। इनके मनोयन होने के बाद अपने गाँव से सेनवरिया पहुँचने पर लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीँ इनके मनोहन होने पर प्रभारी मंत्री मदन सहनी, खुर्शीद आलम, डॉ० एन० एन० शाही, राजन मिश्रा, जुनैद शम्स, दीपक पटेल, विक्रम साह, अंशु सिंह, दीपक सिंह, अशोक पटेल, रामेश्वर पाण्डेय, मुकेश कुमार, विद्यासागर निषाद आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीँ अपने मननोयन होने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री निषाद ने बताया की वे जदयू के नीतियों को घर-घर पहुंचायेगे एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ को पश्चिमी चंपारण जिला में सशक्त बनायेंगे।

मोतीलाल उच्च विद्यालय में मझौलिया में जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण मामला

प्रदूषण से छात्रों पड़ रहा कुप्रभाव

मझौलिया सोमवार को स्थानीय मोतीलाल उच्च विद्यालय में जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण के विशेष निर्देश पर वर्ग नवम एवं दशम के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. बतातें चलें कि विद्यालय परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जाँच उपरांत निशुल्क दवा दिया गया, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया के प्रभारी डॉ० ए सलाम, डॉक्टर चंदेश्वर ठाकुर, डॉ० ओम प्रकाश सिंह, फार्मासिस्ट लक्ष्मी कुमारी, एएनएम पूनम कुमारी, गुड़िया गुंजन, आम्रपाली, स्नेहा कुमारी, रीमा कुमारी, सौम्या कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भाग लिया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद शिवली, उमेश कुमार सिंह, डब्लू भैया आदि उपस्थित थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सलाम ने बताया कि चीनी मिल एवं एथेनॉल प्लांट के निकले हानिकारक धुआ से आसपास की वायु प्रदूषित हो रही है, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव पड़ रहा है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्रारा जाँच भी की गई है. इसी आलोक में जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण के आदेश के अनुपालन में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दावा दिया जा रहा है।

सरकार पंचायत भवन का हुआ भूमि पूजन

चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के कुडवा मठिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में सोमवार को सरकार पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर, मुखिया उषा देवी, मुखिया पति अनिल कुँवर, उपप्रमुख पति राजकिशोर, पंचायत सचिव बेचू हजरा, सरपंच प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह, जेएसएस सुजीत कुमार नारायण भगत, सुनील गिरी, रामबाबू सिंह, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव, बच्चों ने अपने कलाकृतियों से सब अभिभावकों का मन मोहा

चौतरवा बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत अंतर्गत ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने अपने कलाकृतियों को शिक्षा के माध्यम से जागृत किया। अभिभावक अपने बच्चों के हुनर दिख कर मन मृग्द हो गये। इस माहौल के दौरान काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक, समाजसेवी एवं आम जनता की उपस्थिति हजारों की संख्या में देखने को मिली। वहीँ इस कार्यक्रम को मनाने के लिए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा एवं प्रबंधक राहुल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्षिक उत्सव को सफल बनाने के बच्चों को लिए संस्कृति कार्यक्रम को जी तोड़ मेहनत किया। इस वार्षिक उत्सव में हिस्सा लेने के लिए हरिहर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक बच्चा मिश्र, जदयू प्रभारी निवेदिता मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीँ पूर्व प्रधानाध्यापक बच्चा मिश्र ने अपने संबोधन में शिक्षा के अलख जगाते हुए कहा कि शिक्षा ही संस्कार की जननी है और शिक्षा समाज की नई ऊंचाइयों दिशा का एक उड़ान है। जो हमारी समाज की कमियों को दूर करने में सहायक है, वहीँ निवेदिता मिश्रा ने कहा की शिक्षा से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है और शिक्षा ही हमारे सामाजिक परोपकार की अहम भूमिका है, वहीँ प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि इस छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की मानसिकता के विकास के साथ बौद्धिक विकास के लिए विद्यालय प्रबंधक राहुल मिश्रा ने द्रारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और बच्चों की शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयासरत हैं. इस कार्यक्रम के अनुसार राहुल कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे की शिक्षा में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलेगी, इसके लिए हम कमजोर बच्चों के लिए अलग से कोचिंग की व्यवस्था एवं अलग से क्लास की व्यवस्था देती आ रहे हैं, जो हमारी स्कूल की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है वहीं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया और भारत माता की जयघोष के नारे लगाए. वहीं शिक्षा समाज को अलख जगाने का काम किया जो हमारे समाज के लिए सरकार ने अपनी कदम बढ़ाए हैं।

कठहा दौनहा जीरा भवानी के मंदिर में सामूहिक विवाह पर हुआ चर्चा : धनंजय

बगहा मधुबनी प्रखंड के धनहा के दौंनहा कठहा बीन टोली गाँव मे जीरा भवानी के स्थान पर अनेको पंचायत के लोगों ने बैठक किया।जिसमें पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय पांडेय ने बताया कि सामुहिक समाज के अनुसार तय किया गया कि राष्ट्र रक्षा तथा क्षेत्र के विकास के लिए यग सह सामूहिक कन्या विवाह का प्रस्ताव रखा गया. इस प्रस्ताव पर अनेको पंचायत के लोगों ने समर्थन किया। वहीँ उक्त बैठक के दौरान भंडारी कुशवाहा, धूरेंदर कुशवाहा, अरविंद यादव, प्रवीण कुमार चौबे, अर्जुन यादव, सारदा दास, रमेश दास, रामाधार राम, सुनील सिंह, अभय त्रिपाठी, जितेंद्र दुबे, उमेश कुमार तथा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।यह यग श्री श्री 108 श्री भागवत दास फलहारी बाबा जी महाराज तथा समाजसेवी प्रिंस पाठक के देख रेख में संपन्न किया जायेगा। वहीँ सर्व सम्मति से धनंजय पाण्डेय को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद धनंजय पांडे सभी को अभार व्यक्त किया। वहीँ बैठक का संचालन संजय मिश्रा ने किया। उपर्युक्त मौके पर समाज सेवी सह जनता गड़ मौजूद रहे।

गरीब किसानों का खूंटी गन्ना समय पर नहीं लेने की चीनी मिलों की उपेक्षा पूर्ण नीति का परिणाम है नौतन खाप टोला किसान हत्याकांड

गन्ना आपूर्ति के लिए सप्ताह में दो दिन “पुअर डे” की नीति को लागू कराये सरकार*

अपराध को बढ़ावा देने के लिए कुख्यात हो चुकी बिहार पुलिस खौलते कड़ाह में फेंक कर किसान की हत्या करने वाले हत्यारों के साथ भी खड़ी है : किसान महासभा

किसान के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो, 10 लाख मुआवजा दे सरकार

बेतिया जिला प० चम्पारण के नौतन खाप टोला में 5 दिसम्बर को एक गरीब किसान को खौलते कड़ाह में डाल कर हत्या करने वाले गन्ना क्रसर मालिक पर देर से एफ आई आर करने और अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं करने की घटना काफी जघन्य और पुलिस के लिए शर्मनाक है। भू माफिया अपराधी गिरोहों समेत तमाम तरह के अपराधी गिरोहों को संरक्षण देने के लिए कुख्यात हो चुकी चम्पारण की पुलिस इस गरीब किसान हत्याकांड में भी हत्यारों के पक्ष में खड़ी है। 15 दिसम्बर को घटना की जांच करने पहुंची भाकपा माले की टीम ने मृतक भुवनेश्वर पटेल के बेटों, उनकी पत्नी और अन्य मुहल्ले के लोगों से मिल कर सांत्वना दिया। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे किसान महासभा और भाकपा माले के जिला नेता कामरेड सुनील राव ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि भुवनेश्वर पटेल जैसे लाखों गरीब किसान हैं जो एक एकड़ से कम जमीन रखते हैं और गन्ना की खेती करते हैं।जिनके गन्ना का नापी नही होता या दुसरे बड़े किसान के नाम होता है। छोटे व गरीब किसानों का खूंटी गन्ना भी समय पर चीनी मिलों में आपूर्ति नहीं हो पाती है। उनका भुगतान भी जिस किसान के नाम पर नापी होती है, उन्हीं की मर्जी से होता है। नतीजा स्वरुप गरीब गन्ना किसान 300रु प्रति क्विंटल मिल से गन्ना मूल्य लेनें के दुष्चक्र में पड़ने के बदले 140रु प्रति क्विंटल की दर से हीं गन्ना क्रसर में देने के लिए मजबूर हैं। भुवनेश्वर(58) की हत्या क्रशर मालिक से अपने गन्ना के पैसे मांगने के चलते हुई। माले नेता ने इस क्रम में आगे कहा है कि चीनी मिलें और सरकार गरीब गन्ना किसानों को और तबाह न करें वर्ना किसानों का आक्रोश कभी फूट सकता है। उन्होंने सरकार और चीनी मिलों से गरीब किसानों का गन्ना सप्ताह में दो दिन लेने की” पुअर डे “वाले नियम के पालन के साथ नियमित भुगतान की मांग की। माले नेता ने मृतक किसान भुवनेश्वर पटेल के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। जांच टीम में इनौस नेता सुरेन्द्र चौधरी, किसान नेता विनोद कुशवाहा सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

जल जीवन हरियाली योजना के तहत पोखरे का होगा सौन्दर्यीकरण

नौतन प्रखंड के राम जानकी मठ अवस्थित पोखरे का सौन्द्रयीकरण अब जल जीवन हरियाली योजना के तहत होना सुनिश्चित हो गया है । इसके लिए स्थानीय विधायक ने माननीय मंत्री सह प्रभारी मंत्री खाद्य एव उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना को पत्र लिखकर अवगत कराया है । कि नौतन प्रखंड मुख्यालय राम जानकी मठ परिसर के सार्वजनिक स्थान पर विशाल पोखरा विलुप्त के कगार पर आ खड़ा हो गया है. उक्त पोखरे को जल जीवन हरियाली के तहत शामिल करते हुए सौन्दर्यीकरण कराकर स्वच्छ बनाया जा सकता है । इससे प्रखंड को स्वच्छ, सुन्दर वातावरण का महौल प्राप्त होगा । साथ ही लोगो मे जल जीवन हरियाली योजना के प्रति जागरूकता पैदा होगी । विधायक के इस पहल से लोगो मे हर्ष का महौल कायम है ।

तीन को पुलिस ने भेजा जेल

नौतन स्थानीय थाना पुलिस ने एस ड्राईव के दौरान थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहो से छापेमारी तहत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पकड़े गये, वारंटी खड्डा कुजलही गाँव के दूधनाथ सहनी और मुन्ना चौधरी बताये गये है. वही कांड आरोपी किशूनी पडित बगही थाना बैरिया का निवासी बताया गया है। जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।

विकास योजनाओं में लापरवाही बरतने पर फँसे पंचायत राज पदाधिकारी, स्पष्टीकरण की माँग

नौतन सरकार के सात निश्चय योजना मे लापरवाही बरतने को लेकर पंचायत राज पदाधिकारी विनोद कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है । इस बावत बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिह ने नोटिस जारी करते हुए पत्र में बताया कि पदाधिकारी सात निश्चित महत्वकांक्षी योजना के कार्यो के समीक्षात्मक मे रूचि नही लेते है । जल नल सहित गली नली योजना के समीक्षा के प्रति हमेशा लापरवाही बरतते है। कार्यालय भी नियमित व ससमय नही पहुचते है । जिस कारण विकास कार्य अवरूद्ध हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पदाधिकारी पंचायत सचिवो के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक ससमय नही करते है । वही नल जल योजनाओं मे ली गई कुल 212 योजना मे केवल 43 मापी पुस्त का काम किया गया गया । जबकि अभी तक 168 मापी पुस्त का संधारण होना बाकि है वही गली नाली मे कुल 31 मे नल जल योजना की जिम्मेदारी पीएचडी को दिया गया । जबकि 229 वार्डो मे अब तक पेय जल निश्चय योजना मे 203 योजना ली गई है। जिसके कारण 26 वार्डो मे अभी तक कार्य प्रारंभ राशि के अभाव मे नही हो पाया है। जिला पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद कार्य अधर मे लटका हुआ है। पदाधिकारी ने बताया कि सभी वार्डो मे वार्ड सभा के माध्यम से अनुरक्षक की बहाली करनी थी लेकिन पदाधिकारी के लापरवाही से कार्य अधर में लटका हुआ है। ससमय स्पष्टीकरण नही देने पर विभागीय कार्रवाई की बात बीडीओ ने कही है।

दहेज़ में बोलेरों नहीं देने पर विवाहिता को जलाया, साक्ष्य छुपाने की कोशिश

मझौलिया थाना क्षेत्र के गुदरा पंचायत में दहेज में बोलेरो नहीं देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने 23 वर्षीय संगीता देवी पति उमेश महतो का हत्या कर लाश को साक्ष्य छुपाने के लिए जला डाला है। विवाहिता के पिता पूर्वी चंपारण के रक्सौल थाना अंतर्गत सेनुवरिया गांव निवासी योगेंद्र महतो ने थाना में आवेदन देकर मृतका के पति उमेश महतो, ससुर शिव शंकर महतो, एवं सास समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्या करने के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सी के तिवारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना रविवार की देर शाम की है। वहीँ तकरीबन 9 बजे रात में ही मृतिका के पिता द्रारा अपने बेटी के ससुराल पहुंचकर जला हुआ लाश से दाहिना पैर का एक छोटा सा भाग को थाना पर ले आये है।

पन्द्रह बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा जेल

भितहां थाना की पुलिस ने रविवार को संध्या गश्ती के दौरान जमुनिया से पन्द्रह बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के जमुनिया गाँव निवासी खेदू मुसहर का पुत्र रामानंद मुसहर बताया गया। जानकारी देते हुए थनाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 146/19 दर्ज कर सोमवार को बेतिया जेल भेजा गया है।

चंदरपुर रतवल के सरपंच पर हुए जानलेवा हमले से आहत प्रखंड के अन्य सरपंचों ने सामूहिक इस्तीफा देने का लिया निर्णय

बगहा प्रखंड एक के चंदरपुर रतवल पंचायत के सरपंच सह सरपंच संघ के अनुमंडल अध्यक्ष जगरनाथ यादव के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा प्रखंड के अन्य सरपंचों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।यह निर्णय रविवार को चौतरवा कोटमाई मंदिर परिसर में सरपंच संघ के बैठक के दौरान सभी सरपंचों ने लिया। इस बावत इंग्लिशिया पंचायत के सरपंच रम्भू यादव ने बताया की सात दिसंबर को कचहरी संचालन के दौरान सरपंच जगरनाथ यादव पर आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। साथ ही कचहरी के महत्वपूर्ण कागजातों को भी फाड़ दिया, जिसको लेकर चौतरवा थाना मे सरपंच जगरनाथ यादव ने रतनचौधरी पिता जंगली चौधरी, जंगली चौधरी पिता द्वारिका चौधरी, सतन चौधरी पिता जंगली चौधरी ईश्वर चंद चौबे पिता केदार चौबे, धनई यादव पिता सीताराम यादव, अतवरिया देवी पति राजन चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 330 /19 दर्ज कराया था। परंतु एक सप्ताह का समय गुजर जाने के बावजूद भी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी। नतीजतन आरोपी सरेआम मौज -मस्ती कर रहे हैं। वहीँ अन्य सरपंचों ने भी बताया अगर यथाशीघ्र सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रखंड के सभी सरपंच सामूहिक रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप देंगें। मौके पर तनु सिंह, लीला देवी, सुनीता देवी, माधुरी देवी, विनय प्रताप सिंह, उमरावती देवी, बबलू यादव, नरसिंह राम, गुलाब साह, विनोद चौधरी, मनदीप कुमार चौधरी सहित तमाम सरपंच मौजूद रहें।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बेतिया जिले में महाराजा स्टेडियम में सोमवार को आलोक भारती शिक्षण संस्थान के अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय का वार्षिक खेल- कूद प्रतियोगिता 2019 का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। जिसमें अपने स्वागत संबोधन में संस्थान के सचिव- सह -निदेशक परीजीत कृष्ण ने मुख्य अतिथि हेमकांत राय, सम्मानित अतिथि अंबरीश कुमार मल्ल, उपस्थित विशिष्ट अतिथि गण, अभिभावकों एवं छात्रों का सप्रेम स्वागत किया गया एवं अपना आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल-कूद की महत्ता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह से सशक्त होते हैं,और मानव शरीर चुस्त दुरुस्त रहती हैं। हिंदी माध्यम के प्राचार्य दिवाकर चंद्र पांडे ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं छात्र छत्राओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्या कविता कृष्ण ने कहा कि खेलकूद में हार जीत महत्व का विषय नहीं है। सक्रिय भागीदारी ही सब कुछ है ।कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुमन कुमार मिश्रा ,संस्थान के सचिव सह निदेशक परीजीत कृष्ण ,हिंदी माध्यम के प्राचार्य दिवाकर चंद्र पांडे ,अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्या कविता कृष्ण एवं उप- प्राचार्य पारस राय ने मुख्य अतिथि हेमकांत राय एवं सम्मानित अतिथि अंबरीश कुमार मल्ल का संयुक्त रूप से स्वागत किया। तत्पश्चात स्काउट दल ने दोनों अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया उसके बाद छोटे बच्चों के द्वारा अतिथियों को सप्रेम गुलदस्ता भेंट किया गया ।कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मसाल प्रज्वलन के साथ हुई ।इसके बाद अतिथियों के द्वारा दल निरीक्षण किया गया। फिर बारी-बारी से सभी दल सलामी मंच के सामने से गुजरे एवं मुख्य अतिथि को अपनी सलामी दी। इस वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें रस्सी खींच, दौड़, कबड्डी, बाधा दौड़, रिले रेस आदि प्रमुख रहे। बच्चों के द्वारा विभिन्न पिरामिड भी बनाए गए एवं दर्शकों के भरपूर मनोरंजन के लिए ड्रिल एवं भाव नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं सहकर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा ।मौके पर छात्र-छात्राओं सहित अन्य कई अभिभावकगण उपस्थित रहें।

पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, 52 बूथों पर आज पड़ेंगे वोट

लौरिया प्रखंड क्षेत्र के 19 में 17 पैक्सों में चुनाव कराने की सारी प्रक्रिया प्रखंड प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 52 बूथों पर आज डाले जायेंगें वोट, जिसको लेकर प्रखंड परिसर में मतदान कर्मियों की भारी भीड़ लगी रही। मतदान कर्मी सुरक्षा बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपने गंतव्य स्थान की ओर मतदान सामग्रियों के साथ रवाना हुए। जिसकी पुष्टि करते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आलोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 19 में से दो पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव निर्विरोध रहा जिस कारण आज कूल 17 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जाएगा। जिसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसमे 23028 पुरुष एवं 9869 महिला मतदाता है। कूल 32897 मतदाता क्षेत्र के 52 बूथों पर अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से करेंगे । चुनाव शांति एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 6 सेक्टर बनाए गए हैं ,जिसकी मॉनिटरिंग फ्लाइंग स्कोवायड की टीम करती रहेगी। वहीं प्रखंड प्रशासन चुनाव निर्भीक रूप से संपन्न कराने को कटिबद्ध है। उक्त 17 में 9 पैक्सो में पैक्स कार्यकारिणी के सदस्य पद का चुनाव निर्विरोध रहा शेष 8 पैक्सन में चुनाव कराई जाएगी।

पूरी लगन एवं ईमानदारी से कर्तव्यों का करें निर्वहन : मंत्री

54 लेखापाल-सह-आई.टी. सहायकों को दिया गया नियोजन पत्र

बेतिया खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पूरी लगन एवं ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जिले के विकास में अपना योगदान दें। आप लोग अपनी मेहनत की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचे है, इसलिए यह आवश्यक है कि सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण के क्रियान्वयन में अपना शत-प्रतिशत योगदान देकर जिले को लक्ष्य के अनुरूप पहुंचायें। वे समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंत्री एवं उपस्थित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आज 54 लेखापाल-सह-आई.टी. सहायकों को नियोजन पत्र दिया गया है। विदित हो कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना को सफलीभूत करने के उदेश्य से पंचायती राज विभाग के निदेशानुसार जिला चयन समिति द्वारा 54 लेखापाल-सह-आई.टी. सहायकों का चयन किया गया है। नियोजन पत्र प्राप्त कर चयनित अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया गया कि वे पूरी ईमानदारी एवं तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा इस जिले का नाम रौशन करेंगे। जिन लेखापाल-सह-आई.टी. सहायकों को नियोजन पत्र दिया गया है उनमें आशिष कुमार, आर्यन कुमार गौरव, नुपूर कुमारी, दिक्षा राज, मुमजात आलम, विनित कुमार, सोनी कुमारी, रूपम प्रिया, अभय कुमार सिंह, रूची अग्रवाल, रवि कुमार, विकास कुमार, श्याम कुमार, साजिद अली, रानी कुमारी, सपना कुमारी, प्रिया कुमारी, दीपा कुमारी, बबली कुमारी, सुशिल कुमार, अमित कुमार, गणेश राम, अर्चना कुमारी आदि के नाम शामिल हैं।

Related posts

गुरुकुल स्कूल व गुरुकुल इंस्च्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वार्षिक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

admin

शूटिग प्रतियोगिता की टीमों की मेजबानी करेगी जीआरपी

admin

नाक के मासा के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment