ETV News 24
Other

सासाराम के श्री शंकर इंटर कॉलेज के प्राचार्य निलंबित, कर्तव्यहीनता का था आरोप

रोहतास/बिहार
सासाराम के श्री शंकर इंटर कॉलेज के प्राचार्या को निलंबित कर दिया गया है। यह निलम्बन डी ईओ प्रेमचंद्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर किया है ।जांच के दौरान उन पर कर्तव्य हीनता का आरोप लगा था। जनवरी 2018 के बाद किसी प्रकार की रोकड़ पंजी को अध्यतन नहीं किया गया था। लिपिक द्वारा यह कारनामा किए जाने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। यहां तक की हाजिरी में क्रोस लगाने के बाद भी शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज थी और वहां पर शिक्षकों ने हस्ताक्षर किया था। जांच के दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित बिना किसी सूचना के शिक्षक छुट्टी ले लिए थे। इस तरह से अब नियोजित शिक्षकों के सहारे श्री शंकर इंटर कॉलेज है । उन्हीं शिक्षकों के सहारे कॉलेज चलेगा।यहां तक कि प्रभार भी नियोजित शिक्षक को ही दिया गया है। प्रधानाध्यापक का निलंबन मुख्यालय डी ईओ कार्यालय रखा गया है। 2018 में एडमिट कार्ड वितरण गड़बड़ी में तत्कालीन चारे राजेश्वर राम को भी विभाग ने निलंबित कर दिया था इस प्रकार यह दूसरा मामला है जब प्राचार्य को निलंबित किया गया है ।

Related posts

सीयूएसबी के प्रशिक्षु शिक्षकों ने कोसमा विद्यालय के बच्चों को किया प्रशिक्षित

admin

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह लॉक डाउन में गरीबों-असहायों एवं जरूरतमन्दों तक यह कच्चा तथा पक्का खाना लगातार वितरण किया गया है।

admin

राम जन्मभूमि ट्रस्ट अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास तबियत बिगड़ी

ETV News 24

Leave a Comment