ETV News 24
Other

संत पाल स्कूल में मना बाल मेला, 25 वर्षों का है इतिहास

सासाराम/बिहार
गरीबों को बांटे कंबल कपड़े और अनाज रोहतास
सासाराम के प्रसिद्ध संत पॉल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीईओ प्रेमचंद्र थे ।उन्होंने कहा कि संत पॉल में बाल मेला का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है ।इससे गरीबों,बेसहायो, दिव्यांगों को ठंड में कंबल बांटने से काफी सहायता मिलती हैं। बच्चों में सेवा भाव के प्रति रुझान बढ़ता है। छात्र-छात्राएं अपने जीवन में इससे सीख लेते होंगे ।ताकि समाज के गरीब तबके को मदद कर सके । इस अवसर पर गरीबों के बीच कंबल,बिस्किट ,कपड़े और अनाज बांटे गए। चेयरमैन एसपी वर्मा ने बताया कि सन 1995 से संत पॉल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया जाता रहा है ।हर वर्ष गरीबों के बीच कंबल, कपड़े ,अनाज आदि बांटे जाते हैं ।ताकि ठंड का सहारा बन सके। छात्र-छात्राएं प्रति महीने ₹2 ट्रस्ट में जमा करते हैं। अभिभावक भी अपने मन मुताबिक दान करते हैं। जिससे गरीबों को लाभ होता है ।बताते चलें कि पढ़ाई के मामले में भी संत पॉल स्कूल जिला ही ने बिहार में अपना स्थान रखता है। और यहां के छात्र छात्राओं ने अपना परचम पूरे प्रदेश में लहराया है ।साजिश के मामले में यह विद्यालय काफी प्रसिद्ध है अपनी पढ़ाई के लिए खासतौर से एसपी वर्मा के एडमिनिस्ट्रेशन की हर जगह चर्चा होती है। काफी सख्त और अनुशासन के साथ शिक्षा के क्षेत्र में वे आगे बढ़े हैं ।यहां तक की अपने गांव में भी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय की स्थापना की है। वही B.Ed कॉलेज की भी स्थापना की है ।खुद अंग्रेजी हिंदी गणित समाज विज्ञान और विज्ञान के अच्छे ज्ञाता है। अपने स्तर से बच्चों को शिक्षा देते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।यही कारण है कि यहां के छात्र छात्राएं समाज में अपना स्थान रखते हैं कोई भी प्रतियोगिता हो इसी स्कूल का नाम अवश्य रहता है ।यहां के छात्र छात्राओं द्वारा अंडर टेंन में स्थान आते हैं ।मौके पर प्रबंधक रोहित वर्मा, प्रिंसिपल आराधना बर्मा, सचिव के वीणा वर्मा शिक्षक शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय सिविल न्यायालय बनाने को लेकर जिला न्यायाधीश ने किया जमीन का निरीक्षण

admin

कंपाउंडर द्वारा वीडियो कॉलिंग कर किया जा रहा है मरीजों का इलाज

admin

एनीकट में मनाया गया देव दीपावली

ETV NEWS 24

Leave a Comment