ETV News 24
Other

गांजा तस्करों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, दो तस्कर पकड़े गए इंसास राइफल बरामद

रोहतास/बिहार
गिरधरपुर गांव में मंगलवार की रात ए एसपी हृदय कांत के नेतृत्व में दशरथ सिंह के घर में छापेमारी के लिए पुलिस पहुंचने ही वाली थी कि गांजा तस्करों ने गोलियां चलाने लगे ।पुलिस भी जबाब मे कई चक्र गोलिया चलाई। हालांकि इसमें किसी भी पुलिस बल के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन पुलिस ने दो तस्कर को अपने गिरफ्त में ले लिया है । घर में जब पुलिस पहुची तो देखी कि भारी मात्रा में गांजा रखे गए थे और कई प्रकार के अग्नियास्त्र रखे गए थे। पुलिस ने गांजा और हाथियर बरामद कर लिया है। रात में पुलिस दो तस्करों को थाने लेकर आई। पूछताछ के बाद कई सुराग मिले। पुनः बुधवार को दिन में उस गांव में छापेमारी शुरू की। गांजा की बड़ी खेप पुलिस को हाथ लगी है। हालांकि छापेमारी अभी जारी है। कल पूरा रिपोर्ट आ जाएगा कि आखिर पुलिस को कहां तक सफलता मिली और कौन-कौन तस्कर पकड़े गए ।हालांकि पुलिस को जानकारी मिल चुकी है कि वहा बड़ी संख्या में तस्कर है और उस गाव मे गांजा का व्यापार चलाया जाता था ।गिरफ्त मे आये गांजा तस्कर छोटू सिंह और धीरज सिंह की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।

Related posts

हर हर महादेव से गुंज उठा शिवाला ,मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

admin

राष्ट्रीय नाई महासभा के वरीय उपाध्यक्ष धनेश्वर ठाकुर के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया

admin

भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई बधाई

admin

Leave a Comment