ETV News 24
Other

बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा देने की मांग पर भाकपा माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर/ बिहार

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप बाबरी मस्जिद विध्वंस के तमाम दोषियों को सजा देने, प्रज्ञा सिंह ठाकुर, साक्षी महाराज का सांसद सदस्यता खत्म करने की मांग को लेकर बाबरी विध्वंस की बरसीं पर भाकपा माले ने शहर के मालगोदाम चौक से सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला। माले कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडा- बैनर लेकर मांगों से संबंधित आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर मार्च के बाद सभा का आयोजन किया। अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने किया। जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार,फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, रामकुमार, इनौस के आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी,अरशद कमाल बबलू,संतोष कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता,मनोज साह, सुरेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया। माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि अदालत हाल के फैसले में बाबरी विध्वंस के दोषियों पर मुकदमा जारी रखने की बात कही है। वर्षों हो गए कच्छप गति से मुकदमा चल रहा है। भाकपा माले मांग करती है कि इस मुकदमे की स्पीडी ट्रायल चलाकर बाबरी विध्वंस के तमाम दोषियों को तत्काल सजा दी जाए। देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने पर रोक लगे। राजनीतिक दलों के द्वारा धर्म का राजनीति में प्रयोग पर रोक लगे। कार्यकर्ताओं ने मौके पर अंबेडकर के योगदान की भी जमकर चर्चा करते हुए उसपर अम्ल करने की नसीहत दी गई।

Related posts

कोरोना वायरस कोविड (19 ) महामारी को मद्देनजर रखते हुए समाजसेवी फैजान खाँन द्वारा सेनिटाइजर स्प्रे कराया

admin

नालंदा में सरपंच को गोली मार कर हत्या

admin

कोरोना वायरस महामारी ( कोविड 19 ) दृष्टिगत को देखते हुऐ कस्बे के इमाम कारी अतीकुर्रहमान ने राहत कोष में दिए पचास हजार का धनराशि

admin

Leave a Comment