ETV News 24
Other

कोरोना वायरस महामारी ( कोविड 19 ) दृष्टिगत को देखते हुऐ कस्बे के इमाम कारी अतीकुर्रहमान ने राहत कोष में दिए पचास हजार का धनराशि

उत्तर प्रदेश जिला रामपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सैफनी रामपुर – आज दिनांक-21.04.2020 को कस्बे के इमाम कारी अतीकुर्रहमान ने कोरेना राहत कोष में दिए पचास हजार मंगलवार को कस्बे के इमाम कारी अतीकुर्रहमान ने कोरेना राहत कोष में 50 हजार रुपये की धनराशि का चेक डीएम रामपुर को सौंपा है। जिसे देखरकर कस्बे के समस्त लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। बातचीत में कस्बे के इमाम कारी अतीकुर्रहमान ने बताया कि कस्बे के विभिन्न समाजसेवियों की मदद से आज हमने कोरेना राहत कोष में 50 हजार रुपये की धनराशि जमा की है।बताया कि दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। सेवारत व्यक्ति सर्वप्रथम अपने, फिर अपने सहकर्मियों व अपने सेवायोजक के प्रति ईमानदार हो। इन स्तरों पर सेवा भाव में आई कमी मनुष्य को धीरे-धीरे पतन की ओर ले जाती है। सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है और उसकी मेहनत चमकाती है। सेवाभाव हमारे लिए आत्मसंतोष का वाहक ही नहीं बनता बल्कि संपर्क में आने वाले लोगों के बीच भी अच्छाई के संदेश को स्वत: उजागर करते हुए समाज को नई दिशा व दशा देने का काम करता है। जैसे गुलाब को उपदेश देने की जरूरत नहीं होती, वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है। उसकी खुशबू ही उसका संदेश है। ठीक इसी तरह खूबसूरत लोग हमेशा दयावान नहीं होते, लेकिन दयावान लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं, यह सर्वविदित है। सामाजिक, आर्थिक सभी रूपों में सेवा भाव की अपनी अलग-अलग महत्ता है। बिना सेवा भाव के किसी भी पुनीत कार्य को अंजाम तक नहीं पहुँचाया जा सकता। सेवा भाव के जरिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के साथ ही आम लोगों को भी उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जा सकता है। असल में सेवा भाव आपसी सद्भाव का वाहक बनता है। जब हम एक-दूसरे के प्रति सेवा भाव रखते हैं तब आपसी द्वेष की भावना स्वत: समाप्त हो जाती है और हम सभी मिलकर कामयाबी के पथ पर अग्रसर होते हैं। सेवा से बड़ा कोई परोपकार इस विश्व में नहीं है, जिसे मानव सहजता से अपने जीवन में अंधकार कर सकता है। प्रारंभिक शिक्षा से लेकर हमारे अंतिम सेवा काल तक सेवा ही एक मात्र ऐसा आभूषण है, जो हमारे जीवन को सार्थक सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाता है। बिना सेवा भाव विकसित किए मनुष्य जीवन को सफल नहीं बना सकता हम सभी को चाहिए कि सेवा के इस महत्व को समझें व दूसरों को भी इस ओर जागरूक करने की पहल करें।

Related posts

बंदरों को बीच पकवान वितरण

admin

नए आंगनबाड़ी का शुभारंभ

admin

सासाराम मे उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त की कार से 100 बोतल शराब

ETV NEWS 24

Leave a Comment