ETV News 24
Other

सासाराम मे उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त की कार से 100 बोतल शराब

सासाराम मे उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त की कार से 100 बोतल शराब

सासाराम/बिहार

सासाराम- उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को सासाराम के गजराढ मोहल्ले से 100 बोतल शराब एक कार से बरामद की है। जाइलो कार में बजाप्ता सीट के नीचे खाना बनाकर शराब रखी गई थी। उत्पाद विभाग खुफिया इनपुट के आधार पर गौरक्षणी के गजराढ मोहल्ले से जायलो कार बरामद की है ।छापेमारी के दौरान ड्राइवर मौके से फरार हो गया लेकिन उत्पाद विभाग ने शराब को अपने कब्जे में ले लिया। गाड़ी मालिक की जांच करने पर पुलिस को शराब माफिया विक्की पटेल का नाम पता चल चुका है। धंधे बाज पर एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।बताते चलें कि पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद भी रोहतास में शराब माफिया धंधा करने से बाज नही आ रहे। तमाम बंदिशों के बावजूद भी शराब माफियाओं पर जूं नहीं रेंग रही ।आए दिन शराब धन्धेबाज पकड़े जा रहे हैं फिर भी शराब सप्लाई करने से नहीं मान रहे हैं।

Related posts

मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आयोजित की गई

admin

बेतिया की खास खबरें, 14/12/2019

admin

कोरोना वायरस के लेकर हड़ताली शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान

admin

Leave a Comment