सासाराम मे उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त की कार से 100 बोतल शराब
सासाराम- उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को सासाराम के गजराढ मोहल्ले से 100 बोतल शराब एक कार से बरामद की है। जाइलो कार में बजाप्ता सीट के नीचे खाना बनाकर शराब रखी गई थी। उत्पाद विभाग खुफिया इनपुट के आधार पर गौरक्षणी के गजराढ मोहल्ले से जायलो कार बरामद की है ।छापेमारी के दौरान ड्राइवर मौके से फरार हो गया लेकिन उत्पाद विभाग ने शराब को अपने कब्जे में ले लिया। गाड़ी मालिक की जांच करने पर पुलिस को शराब माफिया विक्की पटेल का नाम पता चल चुका है। धंधे बाज पर एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।बताते चलें कि पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद भी रोहतास में शराब माफिया धंधा करने से बाज नही आ रहे। तमाम बंदिशों के बावजूद भी शराब माफियाओं पर जूं नहीं रेंग रही ।आए दिन शराब धन्धेबाज पकड़े जा रहे हैं फिर भी शराब सप्लाई करने से नहीं मान रहे हैं।