नालंदा से मिथुन की रिपोर्ट
नालंदा जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है तभी तो अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला नालंदा जिले के करायपरशुराय क्षेत्र के मकरौता पंचायत की है जहां घर के दालान में सोई हुई अवस्था में सरपंच सुभाष यादव की गोली मारकर हत्या कर अपराधी आराम से फरार हो गए। सपन की हत्या की खबर सुबह पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई जिसके बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए ।घटना की सूचना परिजनों को सुबह उस वक्त लगे जब दलान में जगह-जगह खून के धब्बे देखे गए। घटना के पीछे पूर्व से चली आ रही विवाद को बताया जा रहा है । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना किन कारणों से हुई इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है क्योंकि परिजन घटना के बारे में खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं।