ETV News 24
Other

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 13 और 14 दिसंबर को

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा 13 और 14 दिसम्बर 2019 को नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में कराया जाएगा।

13 दिसंबर को समूह लोकनाट्य, समूह गायन, एकल लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प एवं छायाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
वही दिनांक 14 दिसंबर को एकाकी/लघु नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, लोकगाथा गायन तथा वककतृता हिंदी/अंग्रेजी का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकार 11 दिसंबर को 05 बजे शाम तक जिला जनसम्पर्क कार्यालय मुजफ्फरपुर में आवेदन पत्र जमा करेंगे। भाग लेने वाले कलाकारों का निबंधन जिला जनसम्पर्क कार्यालय में होगा। 15 वर्ष से 35 वर्ष के युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे।

मालूम हो कि राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16-18 दिसंबर 2019 को मोतिहारी में आयोजित है। विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अलावे स्वतंत्र कलाकार जो 15 से 35 वर्ष के हो इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।

उप विकास आयुक्त श्री उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि युवा महोत्सव के सफल संचालन ये मद्देनजर सभी पदाधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिला खेल पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को इस संबंध में विशेष जिम्मेदारी दी गई है। युवा उत्सव के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमो में भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्यों यथा- राष्ट्रीय एकता, अखंडता, मैत्री, शांति, मैत्री, समर्पण, राष्ट्रभक्ति आदि को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़कर प्रस्तुत करना है।

प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विधा के लिये 3-3 संगीत जानकार/संगीत शिक्षक निर्णायक मंडल के रूप में होंगे जबकिं 20 योग्य शिक्षक /शारीरिक शिक्षक वोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है जबकिं आयोजन स्थल पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा की जाएगी।

Related posts

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय सिविल न्यायालय बनाने को लेकर जिला न्यायाधीश ने किया जमीन का निरीक्षण

admin

प्रख्यात फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन फिल्म जगत के लिये अपूरणीय क्षति:- मुख्यमंत्री

admin

मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आयोजित की गई

admin

Leave a Comment