ETV News 24
Other

आशिक मिजाज हेड मास्टर ने महिला शिक्षिका को छेड़ा ,लोगों में आक्रोश

रोहतास / बिहार
सासाराम के नजदीक स्थित गोटपा गांव में स्थित हाई स्कूल के हेडमास्टर अपने आशिक मिजाजी के लिए जाने जाते हैं ।इसी आशिक मिजाजी के कारण आज उन्होंने एक महिला शिक्षिका के साथ छेड़खानी की । शिक्षिका के शोर मचाने पर वहां स्थानीय लोग जुट गए ।लोगों में काफी आक्रोश दिखा। वे शिक्षा अधिकारी के बुलाने की मांग कर रहे थे। हेड मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग पर अड़े थे। किसी तरह जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मामला को शांत किया गया। शिक्षिका का कहना है कि प्रिंसिपल ने अपने चेंबर में बुलाया और मेरे साथ अभद्रता की। अभी कुछ ही दिनों पहले एक कॉन्स्टेबल द्वारा भी स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया था। ऐसी घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है।

Related posts

आरा से सासाराम के लिए पैदल ही चल पड़े

admin

“कटिहार में शराब के तस्करी के नायाब तरीके का भंडाफोड़, दूध के कंटेनर में देशी शराब@#Etv News 24”

admin

24 नवंबर को जनक्रांति मार्च बिहार की राजनीति के लिए मील का पत्थर साबित होगा- एजाज़ अहमद

ETV NEWS 24

Leave a Comment