ETV News 24
Other

डरोडी में आयोजित राम विवाह धूमधाम से संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

लोक कला संस्कृति संस्थान विदे हनगर डरोरी आयोजित83 विवाह वैदेही विवाह महोत्सव बुधवार को चौठारी कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिसमें मिथिला के सुप्रसिद्ध वैदेही विवाह के संगीतकार श्री कपिल देव ठाकुर उर्फ श्री स्नेह लता स्मृति दिवस मनाया गया जिसमें स्थानीय कलाकार सहित राज से अन्य कलाकारों ने भी उन्हें याद कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया वही
‘चलो सखी बिल हिलमिल जनक के आंगन ….दूल्हा बनल श्रीराम हे… मंगला आजू डरो री अति मनभावन हे….. आहे मंगल दूल्हा दुलहिन परम सुहावन हे…’ आदि मैथिली विवाह गीतों से विड़ेहनगर डरोडी
में श्रद्धालु हर्ष सारोबार हो रहे थे! अवसर विवाह पंचमी महोत्सव का !इस अवसर पर रविवार को डरोडी के प्रांगण में गाजे-बाजे के साथ श्री राम का बरात यात्रा निकाली गई ।इसमें आस-पड़ोस के जिलों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं शामिल हुए ।इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बताते चलें कि लोक कला संस्कृति संस्थान के द्वारा आयोजित श्री राम जानकी विवाह महोत्सव मनाया जाता है। वहीं सोमवार को राम कलेवा का आयोजन किया गया। जिसमें मिथिला के महान कलाकार जूली झा ,रंजना झा, बीना मिश्रा, पूजा मिश्रा ,सुनीति मिश्रा, सुधांशु कुमार सहित दर्जनों कलाकार ने अपने प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया! वही कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार, रजनीश कुमार कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार ,अभिनव कुमार ,राजा कुमार ,बंटी ठाकुर ,अमृत ठाकुर, आदर्श कुमार गुलगुल ,कौशल किशोर ठाकुर, पंचायत समिति संगम कुमार, गौतम कुमार ,रामनरेश ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुए थे !वही प्रशासन की तरफ से चकमेहसी थाना अध्यक्ष खुशबूद्दीन के नेतृत्व में जिला प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर रहे थे!

Related posts

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना में मची लूट का किया पर्दाफाश, सीएसपी संचालक सहित बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज

admin

आन लाईन बिजली बिल भुगतान करने पर विधुत उपभोक्ता पा सकते है अब दो प्रतिशत का लाभ

admin

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना फाइटर को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment