ETV News 24
Other

आन लाईन बिजली बिल भुगतान करने पर विधुत उपभोक्ता पा सकते है अब दो प्रतिशत का लाभ

सासाराम

रोहतास सदरआन लाईन बिजली बिल की राशि भुगतान करने वाले विधुत उपभोक्ताओ को एक प्रतिशत के जगह अब दो प्रतिशत का लाभ मिलेगा.विधुत कंपनी बिल कलेक्शन को लेकर शहरी क्षेत्र के चुनिन्दा जगहो पर क्लेक्शन वैन शुरू करेगा. उपभोक्ता अपने बिजली बिल भुगतान कर सकते सकते है. ग्रामीण क्षेत्र के भी विधुत उपभोक्ता अपने फ्रेंचाइजी के पास बिजली बिल का भुगतान कर सकते है. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक विधुत अभियंता सोमनाथ पासवान के अनुसार अब आन लाईन बिजली भुगतान करने वाले विधुत उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत के जगह अब दो प्रतिशत का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र मे चुनींदा वार्डो मे कलेक्शन वेन चलाया जायेगा. जिस पर एक सीएसपी का एक स्टाफ,एक स्टाफ विधुत विभाग का रहेगा.कलेक्शन वैन लगाने को लेकर स्थानो को चयन कर सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के जो भी उपभोक्ता है. आन लाईन भुगतान नही कर सकते है. वैसे उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र के फ्रेंचाइजी के पास बिजली बिल का भुगतना कर सकते है।

Related posts

नरकटियागंज के कौलाची गाँव मे दो मासूमो के साथ महिला की जिंदा जला कर हत्या

admin

नारायण चिकित्सा महाविद्यालय के दो कर्मी भी हुए कोरोना संक्रमित रोहतास में टोटल पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 33

admin

#छठी_ज्ञानेंद्री_से_उत्पन्न_हुई_थी_छठी_मईया

admin

Leave a Comment