ETV News 24
Other

तार बंगला मोड़ पर माक्स बांटते एनसीसी के कैडेट छात्रा

सासाराम रोहतास जिला के डेहरी हाई स्कूल के एनसीसी कैडरों छात्रों ने बांटा लोगों में माक्स

डेहरी /नगर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ती को घरों में खुद से माक्स बनाकर माक्स पहनने का आग्रह किया था. महिला कॉलेज डेहरी डालमियानगर और डेहरी उच्च विद्यालय के एनसीसी के छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री के आग्रह के बाद उन्होंने घरेलू माक्स बनाकर बुधवार को डेहरी हाई स्कूल के समीप तार बांग्ला चौक पर दर्जनों महिलाओं दर्जनों पुरुषों को माक्स का वितरण लोगों में किया और एनसीसी के छात्र-छात्राएं ने लोगों और महिलाओं से बातचीत कर करोना वायरस से बचने के लिए उन्हें जागरूक किया छात्राओं ने महिलाओं को कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस जैसे वैदिक महामारी खतरनाक वायरस के संक्रमण की बीमारी फैली हुई है. इससे बचाव के लिए आप सब को यह बीमारी ना हो इसलिए आप अपने परिवार के साथ अपने घरों में ही रहे और घरों से जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए ही घरों से बाहर निकले तो मुंह पर माक्स जरूरी है . किसी भी वस्तु को छुए तो सैनिटाइजर या साबुन से अपना हाथ साफ करें .बताते चलें कि 42 बिहार बटालियन एनसीसी के सीओ कर्नल संदीप भाटिया व बलदेव सिंह चौधरी के पहल से कैडर छात्र-छात्राओं ने करोना से बचाव हेतु माक्स तैयार किया जिसे अब लोगों में बांटा जा रहा है मौके पर जनप्रतिनिधि डेहरी हाई स्कूल कमेटी के सदस्य रोशन कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है इन्हें अगर किसी तरह की मदद माक्स बनाने में चाहिए तो मैं सामग्री का मदद करूंगा यह एक नेक कार्य है इस कार्य में महिला कॉलेज सासाराम के एस ओ कैडर मुस्कान कुमारी एवं डेहरी हाई स्कूल के एनसीसी कैडेट तथा एनसीसी पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह विनय कुमार ऐसो रोहतास महिला कॉलेज रूबी कुमारी अंकित कुमार हैप्पी कुमार शुभम कुमार अभिषेक कुमार गौतम कुमार सिद्धकी कुमारी मयूर कुमार प्रकाश कुमार यीशु कुमार अनुराग कुमार आदि छात्र छात्राएं समाजसेवी रोशन कुमार मौजूद थे।

Related posts

मिलिए_बिहार_के_युवा_समाजसेवी_छोटू_सिंह_से

admin

सासाराम में जनता कर्फ्यू का दिखा असर

admin

सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, डीएसपी का बॉडीगार्ड घायल

admin

Leave a Comment