ETV News 24
Other

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सहुरी गांव से दो कारोबारी को शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत अंतर्गत सहुरी गांव से मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया! मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी कृष्णा सिंह घर के आंगन मैं मिट्टी तले अंग्रेजी शराब के 180ml के 80 बोतल छुपा कर रखे हुए थे !जिससे थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में खोदकर निकाला गया! वही कारोबारी के सहयोगी सैदपुर कनुआ निवासी रति कुमार को भी धर दबोचा गया! थाना अध्यक्ष मोहम्मद खुशबूद्दीन ने पुष्टि करते हुए बताया कि कारोबारी कृष्णा सिंह पूर्व से भी एक आर्म्स एक्ट में वांछित था! जिसे सहयोगी के साथ जेल भेजा गया है!

Related posts

नवदपुर के खजुरी में ध्वजारोपण के साथ शभ आरंभ हुआ सवामहिना श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ

admin

आज से खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल

admin

बिहार के बाहर के राहत केंद्रों पर अप्रवासी बिहारियों को मिल रही हैं सुविधायें

admin

Leave a Comment