ETV News 24
Other

रेफरल अस्पताल में हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन डॉक्टर सादया अहमद और एनएम सरिता कुमारी के द्वारा किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन

जमुई/बिहार

जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट

झाझा डॉक्टर सादिया अहमद और एनएम सरिता कुमारी के द्वारा झाझा रेफरल हॉस्पिटल में दर्जनों महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया , रेफरल अस्पताल झाझा में बंध्याकरण अॉपरेशन कराने वाली महिलाओं की संख्या में काफी वृद्धि देखी गयी । थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं का सोमवार को बंध्याकरण अॉपरेशन किया गया । बताया जाता है कि इस कार्य में अस्पताल में कार्यरत आशा दीदी की भूमिका अहम रहती है । आशा दीदी के द्वारा हरेक गांवों में चक्कर लगाते हुए महिलाओं को बंध्याकरण अॉपरेशन कराने के लिए तैयार करना होता है एवं उसे अपने साथ लाकर अस्पताल तक पहुंचाना उनकी एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है । सोमवार को आई सभी महिलाओं का बंध्याकरण डॉ० सादिया अहमद के द्वारा किया गया । इस दौरान डॉ० सादिया अहमद के साथ ए एन एम सरिता कुमारी के साथ रघुनाथ कुमार मंडल आदि ने मिलकर डाक्टर को बंध्याकरण अॉपरेशन करने में मदद किया ।

Related posts

प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका राष्ट्रीय ज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह का आयोजन

admin

समस्तीपुर में दिहाड़ी मजदूरों, गरीब और असहाय लोगों के सामने उत्पन्न भुखमरी की स्थिति को देखते हुए राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

admin

दूरंतो ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment