जमुई संजीत कुमार बर्णवाल के साथ धीरज सिंह की रिपोर्ट
जमुई रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थानाध्यक्ष श्री कांत रजक ने बताया कि सोमवार को दोपहर मुझे सूचना मिली है कि दो बजे के करीब मननपुर स्टेशन पर दूरंतो ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष श्री कांत रजक व दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया और लाश को कब्जे में ले कर जमुई स्टेशन चले आये और मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया।जहाँ से लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है।ज्ञात हो कि
मृतक युवक का नाम विवेक कुमार पिता रमेश चंद्र घर इटावा (यूपी)का लेकिन दिल्ली में ही घर बनाकर सपरिवार रहता था।मृतक युवक अपने दोस्त की बहन के शादी में बासुकीनाथ आया था। शादी के बाद सोमवार को जसीडीह स्टेशन से दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली जाने के लिए पकड़ा था। रिजर्वेशन युवक का उसी ट्रेन में था। मननपुर के पास ट्रेन में ही खाना खाकर ट्रेन के गेट पर हाथ धोने के लिए युवक गया था कि ट्रेन की तेज गति के झटके को सहन नहीं कर पाया और गेट के नीचे गिर गया। गेट के नीचे गिरते ही युवक का दोनों पैर कट गया, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही तड़पकर मौत हो गई। मृतक युवक के साथ उसका एक मित्र भी था जो उसी ट्रेन में साथे शादी अटेंड कर कर आ रहा था। युवक के गिरने की आवाज सुनकर तुरंत ट्रेन में हल्ला किया। लेकिन ट्रेन में बैठे यात्री और टीटी ने उसे वह कम करने नहीं दिया जिसे ट्रेन रूक जाती है।इस कारण टीटी ने उसे लिखित आवेदन लेकर मोकामा स्टेशन ट्रेन को रोककर जीआरपी के पास भेज दिया।वहीं से मैंने पटना के एक रिश्तेदार को सूचना दी ।सूचना मिलते ही वह रिश्तेदार भाया रोड मोकामा पहुंचे। वहीं मृतक युवक के साथ जो उसका मित्र था दोनों साथ में भाया रोड मननपुर आए ।जहाँ पता चला कि जमुई जीआरपी मृतक का लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई ले गया है। मृतक युवक को तीन बहन और भाई मैं अकेला था। मृतक युवक से बड़ी दो बहन और एक छोटी बहन थी। मृतक युवक तीसरे नंबर पर था। बताया जाता है कि घर परिवार चलाने वाला मृतक ही अकेला व्यक्ति था। मृतक युवक पार्ट टाइम दिल्ली मेट्रो रेलवे स्टेशन पर हाउसकीपिंग पार्ट टाइम जॉब भी करता था। जिससे वह अपना घर परिवार का गुजर-बसर करता था। वहीं परिवार को सूचना मिलते ही परिवार जन भी दिल्ली से चल चुके थे।