ETV News 24
Other

प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका राष्ट्रीय ज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह का आयोजन

बेतिया। भारत में नारी शिक्षा का अलख जगाने वाली, एवं भारत में लड़कियों के लिए प्रथम बालिका विद्यालय की संस्था पिका और प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका राष्ट्रज्योति सावित्री बाई फुले की जयंती दिनांक 5 जनवरी 2020 को शुभ लक्ष्मी विवाह भवन, बेतिया के सभागार भवन में आयोजित की गई। जहां महात्मा ज्योति बाई फुले सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान, बेतिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीजे, बेतिया सगीर आलम ने किया। वहीं इससे जयंती समारोह के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदकिशोर शाह, अपर समाहर्ता,पश्चिमी चंपारण, एस के मेहरा कोषागार पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण, शैलेंद्र कुमार गढ़वाल, जिला परिषद पश्चिमी चंपारण एवं ओम प्रकाश प्रसाद, प्रख्यात समाजसेवी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को ऊंचाई प्रदान की। पटना से आए शिक्षाविद् म. दानिश ने इस विषय प्रवेश को कराते हुए सावित्रीबाई फुले के जीवन और नारी शिक्षा में उनके महान योगदान को रेखांकित करते हुए प्रकाश डाला। साथ ही उनकी सहयोगी शिक्षिका फातिमा बेगम के योगदान पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले मंचासीन महानुभावों के अलावा डॉ कमर जावेद, प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ, हरिनारायण ठाकुर, प्राचार्य एमजेके कॉलेज, बेतिया आदि इस जयंती समारोह में उपस्थित हुए। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। जहां इस दीप प्रज्वलन में रामदास बैठा, सेवानिवृत्त डीएसपी के संरक्षण एवं डॉ गोरख प्रसाद मस्ताना के संयोजन में इस कार्यक्रम को विधिवत तरीके से आयोजित किया गया। वहीं संस्था के महासचिव राकेश कुमार फुले ने अपने परिश्रम से पूर्ण इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया। इस अवसर पर शिक्षा संस्था एवं समाजिक क्षेत्र से सम्मानित लोगों में बबीता, रजनी, आशा, अनिता बाला, चंदा, मंजु सिन्हा, नूसरत जबी, पुनम, रीता, डॉ फिरदोस बानों, छाया, मीना, पुन, आदि शिक्षिका सावित्री बाई फूले सम्मान से सम्मानित हुई, तो वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ रूबी कुमारी, डॉ मीरा गुप्ता, एवं समाजिक क्षेत्र में सुरैया सहाब, पायल गुप्ता, नन्द किशोर चौधरी, शिवनाथ पाल, म. दानिश, एवं सरिता रवि, वहीं इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, भारतीय रेड क्रास सोसायटी, बेतिया की अहम सहभागिता रहीं। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सुरेश गुप्ता द्वारा कहा गया कि बेतिया, पश्चिम चम्पारण में ऐसे कार्यक्रम सामाजिक सद्भावना के साथ सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने का एक सफल आयोजन हैं।

Related posts

बिहार के गणितज्ञ एमके झा को बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने किया सम्मानित

admin

मुख्यमंत्री ने शब-ए-बरात के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

admin

“बे वजह घर से निकलने की जरूरत क्या है”

admin

Leave a Comment