ETV News 24
Other

किसान सलाहकार के नेतृत्व में आयोजित हुआ किसानों की बैठक

गौनाहा / प्रखण्ड के मंझरिया पंचायत में किसान सलाहकार सन्नी कुमार तिवारी ने अमोलवा मे किसानों की एक बैठक की जिसमें कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । उन्होने बताया कि जो किसान अनुदानित दर पर बीज गेहुँ मसुर की बीज लाये है उन्हें धरातल पर उतारें अन्यथा उक्त किसानों को ब्लैकलिस्ट कर आगामी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा । साथ ही श्री तिवारी ने बताया कि कृषि यात्रिकरण का लाभ लेने हेतु किसान भाई अपना आवेदन आनलाईन करावें । पाँच हजार से अधिक के अनुदान वाले यँत्र पर एलपीसी अनिवार्य है । किसान सलाहकार सन्नी तिवारी ने विभिन्न यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में भी बताया,प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना ,किसान पेंशन योजना की जानकारी भी दी । बैठक मे रिपुदमन सिंह यादव,तारकेश्वर महतो,सैनुल्लाह,आलम,भिम भगत,भागवत साह,अनिल यादव आदि किसान उपस्थित रहे ।

Related posts

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लाॅकडाउन में फंसे संसदीय क्षेत्र के 45 ट्रक ड्राइवरों को वहां के स्थानीय प्रशासन के माध्यम से करायी मदद

admin

अब भी नही चेते तो शहर में कहर बरपाएगा कोरोना

admin

धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

ETV NEWS 24

Leave a Comment