ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बढ़ गयी जिले के अधिकारियों की सक्रियता, जल-जीवन हरियाली योजना का जायजा लेने बानाडीह पहुंचे डीडीसी

जमुई/बिहार

जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट

गिद्धौर सूबे के मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर विभागीय अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गयी है। निर्धारित स्थलों पर निरीक्षण का दौर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव स्थित कोसमा आहार पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत किए जा कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया राजेश सिंह को गर्भू स्थान का सौन्दर्यकरण, कुसमा आहार तक जाने वाले मार्ग के किनारे पेड़-पौधे लगाने, सड़क का इस्टीमेट तैयार करने तथा पंचायत का विकास कार्य ससमय पूरा करने को लेकर डीडीसी ने निर्देशित किया। जिले के कई आलाधिकारी भी एक एक कर चल रहे जल जीवन हरियाली योजना के तहत किए जा रहे कार्य का निरीक्षण कर रहे है। इसको लेकर 30 नवंबर को जिलाधिकारी भी चयनित स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं।

Related posts

सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यो को पूरा करने का बीडियो वेदप्रकाश ने दिया निर्देश

admin

स्वच्छता सर्वेक्षण में डेहरी और नासरीगंज ने किया दूसरा स्थान हासिल

admin

मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी कार्यालय पर वाम दल का आक्रोश प्रदर्शन,नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के विरोध में लगे नारे

admin

Leave a Comment