ETV News 24
Other

चोरी की घटनाओं में वृद्धि से आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद रखी दुकान


सासाराम/बिहार
सासाराम के स्वर्ण व्यवसाई गुरुवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखें ।स्वर्ण ब्यवसायियो में चोरी की घटनाओं के वृद्धि होने से आक्रोश है ।उन लोगों का कहना है कि पुलिस गस्ती में लापरवाही कर रही है। जिस कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले तकिया में एक ज्वेलरी की दूकान में चोरी हुई थी जिसमें 26 लाख से ऊपर की सोना आभूषण की चोरी की गई थी ।चोरों ने काफी देर तक दूकान मे
रूक कर सामान चुराए होगे।
सभी जगह का ताला तोड़ा गया था।देर तक चोरी किया गया होगा। लेकिन गस्ती करने वाले पूलिस इस समय पर नहीं पहुंच पाए ।चोर फरार हो गयै।स्वर्ण व्यवसायियों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द चोर को गिरफ्त में लिया जाए ताकि हम लोग का सुरक्षा मजबूत हो सके।

Related posts

गणतंत्र दिवस पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय उपयोगकर्ता पुरस्कार से छात्र होंगे सम्मानित

admin

जनता दल यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राहुल कुमार जनता से अपील

admin

आते ही छा गया फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप का कोरोना पर जागरूकता गीत।

admin

Leave a Comment