ETV News 24
Other

थरूहट की राजधानी रामपुर में अविलंब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा।

मैनाटांड़/ इनरवा/बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार

थरूहट की राजधानी रामपुर में अविलंब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा।। विभागीय सारी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। रामपुर में स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से लोगों को थरूहट के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा लेने में बहुत ही आसानी होगी। यह जानकारी सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने रविवार को रामपुर में लोगों को से रूबरू होते हुए दिया। उन्होंने कहा कि रामपुर को हर एक तरह से सुसज्जित करने का मेरा उद्देश्य है। इसलिए रामपुर मिशन में स्वास्थ्य केंद्र, मध्य विद्यालय में पुस्तकालय भवन ,रामपुर में ही 50 बेड का हॉस्टल का निर्माण अविलंब शुरू किया जायेगा। सभी विकास योजनाओं का टेंडर भी फाइनल प्रक्रिया में है ।मंत्री श्री अहमद ने रामपुर के बाद पचरुखी ,इमलिया टोला, सेनवरिया, झुमका आदि गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और उसे निराकरण भी किये। मंत्री श्री अहमद ने लोगों को आश्वस्त किया कि आप सभी के सेवा एवं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं। अगर विकास योजनाओं को फलीभूत कराने में कहीं से भी कमी दिखती हो तो आप मुझे जरूर बताएं समय रहते उस कमी को मैं दूर करने का प्रयास करूंगा। मौके पर मंत्री श्री अहमद ने लोगों को शराब और दहेज प्रथा का खुलकर विरोध करने का भी पुरजोर अपील किया। इस अवसर पर आप्त सचिव मनोज पटेल, मुखिया गोविंद महतो, सत्येंद्र यादव, जहां परवेज लालू मियां,फिरोज आलम, प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, शेख लालबाबू, धनंजय देवनाथ, लक्ष्मी महतो,गोपी सुब्बा, अर्जुन प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहाँ लॉक डाउन किया गया,वहीं सरकार का दावा फेल होता नजर आ रहा है।

admin

मसौढ़ी में मुख्य पार्षद ने 60 जरुरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री , हर संभव मदद का दिया आश्वासन

admin

ट्रेन में सवार होने के दौरान बदमाश ने एक महिला यात्री से पर्स छीन अपने दोस्‍त को दिया, आरोपित गिरफ्तार

admin

Leave a Comment