ETV News 24
Other

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.एच.आर.डी.के निर्देशानुसार आयोजित सांप्रदायिक सौहार्द्र जागरूकता सप्ताह

गया टेकारी/दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.एच.आर.डी.के निर्देशानुसार आयोजित सांप्रदायिक सौहार्द्र जागरूकता सप्ताह के पांचवें दिन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं ने शास्त्रीय, लोक व देशभक्ति गीतों के धुनो पर नृत्य की प्रस्तुति दी । शिक्षा विभाग की डॉ कविता सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने स्वरचित कृतियों को सुनाया, वहीं कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में शिक्षा विभाग के डॉ राम अवध, डॉ रविकांत और डॉ संजना तिर्की मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अनिंद्य देव ने विद्यार्थियों के कला को सराहा और बताया कि समापन समारोह के मौके पर सफल विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, मंच का संचालन छात्रा कृतिका सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग के संगीत शिक्षिका डॉ आरती मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related posts

कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

admin

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के नरसंडा के एन0एच0- 28 पर हुयी दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया,

admin

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन में रोजगार सृजन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहन समीक्षा की

admin

Leave a Comment