ETV News 24
Other

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.एच.आर.डी.के निर्देशानुसार आयोजित सांप्रदायिक सौहार्द्र जागरूकता सप्ताह

गया टेकारी/दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.एच.आर.डी.के निर्देशानुसार आयोजित सांप्रदायिक सौहार्द्र जागरूकता सप्ताह के पांचवें दिन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं ने शास्त्रीय, लोक व देशभक्ति गीतों के धुनो पर नृत्य की प्रस्तुति दी । शिक्षा विभाग की डॉ कविता सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने स्वरचित कृतियों को सुनाया, वहीं कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में शिक्षा विभाग के डॉ राम अवध, डॉ रविकांत और डॉ संजना तिर्की मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अनिंद्य देव ने विद्यार्थियों के कला को सराहा और बताया कि समापन समारोह के मौके पर सफल विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, मंच का संचालन छात्रा कृतिका सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग के संगीत शिक्षिका डॉ आरती मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related posts

बिहार के दो जिलों में मिले 3 और पॉजिटिव केस, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 481

admin

मसौढ़ी में स्थानांतरित सब्जी मंडी को लेकर नगर परिषद का आदेश दूसरे दिन ही धराशाई

admin

स्कूटी सवार युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली ,घटनास्थल पर हुई  मौत

admin

Leave a Comment