ETV News 24
Other

कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

कोविड 19वैश्विक महामारी के प्रकोप से लोगों को सुरक्षित रखने मे अमुल्य योगदान देने वाले कोरोना वायरस योद्धाओं को फुल एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। जे पी रोड के युवाओं ने इस कड़ी में मसौढ़ी के थानाध्यक्ष रंजीत रजक ,सब इंस्पेक्टर विकास भारती , मो जावेद एवं अन्य पुलिसकर्मी तथा लोगों को आर्थिक आपुर्ति संचालन में अहम भूमिका निभाने में सभी बैंकर के प्रति आभार व्यक्त किया गया, और एस बी आई बजार शाखा के प्रबंधक कुमारी अर्पण , फुलेश्वर प्रसाद सहित अन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। मसौढ़ी के लख्खीबाग के शिक्षिका ब्युटी कुमारी, संगीता देवी एवं अन्य ने खुद से निर्मित मास्क को सफाईकर्मी, सब्जी विक्रेता,अन्य राहगीरों के बीच वितरण करवाया। इस मौके पर उपस्थित अनिल कुमार मिठ्ठु, शिक्षक प्रविण शर्मा ,दीपक शर्मा ,अन्नत श्री निवास ने अपने निजी फंड से डिटाॅल साबुन वितरण कर लोगों को जागरूक किया। और आगे भी वितरण किया जाएगा। मसौढ़ी के समाजिक कार्यकर्ता लोग बहुत अच्छे कार्य का मुहिम चला रहे हैं।पप्पु कुमार, अभिषेक कुमार, बंटी कुमार ,रंजित ,राहूल ,ओम प्रकाश,रौशन,रवी,,सहीत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

जिलाधिकारी महोदय के जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहार

admin

बस ऑटो सहित अन्य सवारियों के किराए पर नहीं है प्रशासनिक लगाम

admin

सीयूएसबी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत की गई विवि परिसर की सफाई

admin

Leave a Comment