
संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:-किसान रबी फसलों की बुआई और देखभाल की नई विधियों से अवगत हो। इसके लिए शुक्रवार को प्रखंड कृषि विभाग ने शिवन पंचायत के सिरिसियाँ गांव में किसान चौपाल लगाकर चौपाल के माध्यम से किसानों को कृषि की जानकारी दी । जहां कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से कहा की रबी फसलों की ठीक ढंग से जुताई, बुआई करें। ताकि अच्छी पैदावार हो। यदि गेंहू, मसूर, तोरी आदि फसलों की उपज कम हो रही है। तो बुआई, सिचाईं तथा उर्वरकों को लेकर इन विधियों का प्रयोग करें। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना का भरपूर लाभ ले।वहीं कृषि समन्वयक ने किसानों को धान का पुआल और गन्ने के बचे पत्ते को खेत में नही जलाने की सलाह दी । ताकि कम लागत में अधिक मुनाफा हो सकें। इस दौरान कृषि कर्मियों ने अपने यहां मौजूद बीजों और अनुदान की भी चर्चा की। और इनको अपने यहां विशेष तौर पर अपनाने को कहा।।इस दौरान कृषि समन्वयक गौतम कुमार सिंह, धमेन्द्र कुमार ,अंगद कुमार अनिरुद्ध प्रसाद रंजन सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों की उपस्थित रहे।