ETV News 24
Other

आग लगने से लगभग अस्सी बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर —-प्रखड़ क्षेत्र के शिवन गांव में रविवार की देर रात्री में हुई अगलगी की घटना में डेढ़
दर्जन किसानों के 80 बीघे भूमि में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।

जिससे किसानों परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो
गई है ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहाबाबाद गांव के बधार में किसी ने गेहूं की डंठलों में आग लगा दी इस बीच आई तेज आंधी ने आग में घी का काम
किया और आग तेजी से शिवपुर गांव की ओर बढ़ने लगी शिवपुर मे डंठलों को जलाते हुए शिवन गांव के बधार में पहुंच गई । जहां 80 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जलकर राख हो गई और किसान बेबस आंखों से अपनी संपत्ति को राख होते देख कर ग्रामीणों ने
आग लगी की घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन को
फायर ब्रिगेड भेजने की सूचना दी गई दी। ग्रामीणों ने बताया कि अंचलाधिकारी ने कहा कि यहां के फायर
ब्रिगेड खराब है ।कोचस से आने के बाद भेजा जाएगा ।इस क्रम में काफी विलंब
हो गया। तब तक गेहूं की फसलें जलकर राख हो चुकी थी। किसानों ने बताया कि
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से उनकी फसलें जलकर राख हुई है और उन्हें
काफी क्षति का सामना करना पड़ रहा है उनके घरों में भुखमरी की स्थिति
उत्पन्न हो गई है । अगर समय से फायर ब्रिगेड यहां पहुंचा होता तो आग पर
काबू पाया जा सकता था ।
पीड़ित किसानों के जली फसलों का मुआयना करने पहुंचे किसान सलाहकार गौतम
कुमार ने बताया कि जिन किसानों की गेहूं की खड़ी फसलें जली है उसका नाम चिहिंत कर जांच के बाद उनके मुआवजा के लिए जिला कार्यालय
को भेजा जाएगा । पीड़ित किसानों में कमला उपाध्याय के सात बीघा ,नारायण
उपाध्याय के साढ़े चौदह बीघा, लालबहादुर उपाध्याय के सवा एक बीघा कामता उपाध्याय के
तीन बीघा ,अभय उपाध्याय के चार बीघा, राजेश कुमार सिंह के सात बीघा, रमेश
प्रजापति के एक बीघा ,बिजय सिंह के एक बीघा ,सूर्यबंश कुम्हार के एक बीघा ,बुद्धू
सिंह के सवा बीघा ,ददन सिंह के सवा बीघा , राजेश उपाध्याय व रमेश उपाध्याय राजेश
कुमार विजय सिंह संजय सिंह अजय सिंह, बिनोद सिंह सहित लोगों के दो दो बीघा जलकर रख
हो गया वहीं किसान धनजय सिंह का दो बीघा का भूषा जलकर राख हो गया

पीड़ित किसानों ने सीओ को आवेदन
पत्र देकर सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Related posts

रूई गोदाम में लगी भीषण आग

admin

बिहार के कई जिलों के कई स्कूल सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए बेतहाशा फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं

admin

NRC और CAB के विरोध में आज बिहार बंद का असर भोजपुर में भी

admin

Leave a Comment