ETV News 24
Other

नाली उखाड़ने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झडप पंद्रह ज़ख्मी

करगाहर— थाना क्षेत्र के घुरनपुर गाँव में गुरुवार को कब्रिस्तान के जमीन व नाली उखाड़ने के प्रश्न पर हुई हिंसक झडप में दो समुदायो के पंद्रह लोग जख्मी हो गएl जिन्हें प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि घूरनपुर गाँव में स्तिथ बधार में बने कच्ची सड़क में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया था, जिसे उसी गाँव के नंदकिशोर राय उक्त नाली को उखाड़ने के लिए खुदाई कर रहे थे, इसी बीच अली हुसैन ने पहुंच कर नाली उखाड़ने का विरोध करते हुए कहा कि नाली को अन्यत्र जगह लगाने से कब्रिस्तान में पानी भर जायेगा ।उस समय कार्य रुक गया।लेकिन गुरुवार की रात एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के गली से गुजर रहे थे कि दूसरे लोगों ने लाक डाउन का बहाना बना मारपीट करने लगें। इस पर दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े छतो से ईट व पत्थर को चलना जाने शुरू हो गया। जिससे एक समूदाय से अलीहुसैन ,सईफ अंसारी शाहजहां खातून इरशाद अंसारी नसरुद्दीन रमजान अंसारी महरुदीन घायल हो गए,दुसरे समुदाय से नंद किशोर राय,उमेश राय,हरेंद्र राय,रमाकांत राय,जितेंद्र राय,वार्ड सदस्य पप्पु शर्मा सहित आठ लोग घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंचे अनूमंडल पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता,एएसपी हृदया कांत पांडेय, सीओ सुरजेश्वर श्रीवास्तव थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को बुलाकर शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की।थानाध्क्ष सुशांत मंडल ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक समुदाय के ओर से पंद्रह लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है वहीं दुसरे समुदाय के ओर से चौदह लोगों पर नामर्दज प्राथमिकी दर्ज करायी है।जिसे आलोक में पुलिस दोनों समुदायों से बारह -बारह लोगो को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।तनाव को देखते हुए गांव में भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती किया गया है।

Related posts

अनिश्चितकालीन हड़ताल के 15 वें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

admin

कभी धूप तो कभी ठण्ड मे मनाई गयी न्यू ईयर पिकनिक

admin

15 साल नही महागठबंधन को केवल पांच साल चाहिए–उपेंद्र कुशवाहा

admin

Leave a Comment