ETV News 24
Other

अनिश्चितकालीन हड़ताल के 15 वें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

दिनारा /रोहतास

सोमवार को प्रखण्ड संसाधन केंद्र के समक्ष बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति दिनारा- इकाई के बैनर तले नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन 15 वें दिन भी जारी रहा | हड़ताली शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धरना स्थल पर संबोधित करते हुए रामबचन केसरी, राज नारायण सिंह ( समाजसेवी) ने कहा कि शिक्षकों की मांगे उचित है अतःसरकार को हड़धर्मिता छोड़ इन मांगों को मान लेनी चाहिए| इस धरना प्रदर्शन का जिम्मेवार कहीं ना कहीं बिहार की नितीश सरकार है| शिक्षक सह दिनारा इकाई के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षकों की अनदेखी महंगी साबित होगी, जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। इस धरना की अध्यक्षता मोहम्मद कामरान एवं संचालन मंटू कुमार व अनिल कुमार संयुक्त रूप से किया। इस पर संजय कुमार सिंह, राजकुमार मिश्रा,
राकेश कुमार, अक्षय आजाद, शिवाजी सिंह, विजेंद्र कुमार ,सूर्य नारायण चौधरी , रामचंद्र सिंह, अरविंद तिवारी, फणीश्वर प्रसाद, अनुज तिवारी ,रंजीत कुमार, मंतोष गुप्ता, रुकैया परवीन, रिजवाना बानो, कुमारी वर्षा सिंह, सुषमा कुमारी, रंजना कुमारी’ सोनल कुमारी’ प्रमिला कुमारी ,फुल कुमारी, नीलम कुमारी, मंजू देवी , कंचन कुमारी, दीप्ति राय, श्वेता कुमारी, संध्या देवी, छाया कुमारी, रीना कुमारी ,समीरा कुमारी ,जाकिर अंसारी, सरफराज अंसारी, शशि कुमार, सच्चिदानंद , सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

समस्तीपुर जिले हसनपुर रेलवे की लापरवाही ने ले ली 5 लोगों की जान, बैलगाड़ी फंसने के बाद भी दे दिया ट्रेन को ग्रीन सिग्नल

admin

किसानों को मुआवजा न मिलने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंक कर जताया विरोध

admin

अवैध शराब की 15 बोतल के साथ एक वृद्ध को गिरफ्तार

admin

Leave a Comment