ETV News 24
Other

कोरोना संक्रमण  महामारी में कोरोना योद्धा सोनू सिंह: मुटूर पाण्डेय

सोनू नीतू ने पीएम ,सीएम केयर में लाखों की मदद

डेहरी ओन सोन रोहतास

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश लड़ रहा है । लॉक डाउन है इस महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में अकोढ़ीगोला जिला पार्षद अभिभावक स्वर्गीय इंजीनियर लल्लन सिंह के पुत्र राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में सोनू सिंह ने सिद्ध कर दिया कि गरीबों के सुख-दुख के समय सबसे बड़े रहनुमा हैं। इस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर बड़े पैमाने पर लोगों को मददगार बनकर यह दिखा दिया कि सेवा भाव के लिए दिल में जगह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां इस महामारी में सांसद विधायक चुप्पी लगाए हैं वही सोनू सिंह ने साबित किया कि इस महामारी के युद्ध में पद और पैसा का महत्व नहीं है। पांडे ने कहा कि इनके पिताजी स्वर्गीय इंजीनियर लल्लन सिंह अच्छे समाज सेवी सुख दुख के साथी थे अपने पिता से प्रेरणा लेकर सोनू सिंह जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। विदित हो कि कोरोना वायरस संक्रमण जैसे महामारी से बचने के लिए अकोढ़ीगोला जिला पार्षद नीतू सिंह पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह द्वारा कोरोना युद्ध के लड़ाई में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों की मदद के अलावे अकोढ़ीगोला प्रखंड हर पंचायत के हर गांव में मास्क , सेंट्रलाइजर साबुन के साथ-साथ गरीब निर्धन असहाय हरगांव के लोगों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री भी वितरित किया तथा छोटा अग्निशामक दस्ता दमकल को लेकर गांव गांव को सैनिटाइज दवा का छिड़काव कराया वही इस महामारी में पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य पदाधिकारियों जो जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं उन्हें भी सुरक्षा के दृष्टि को देखते हुए थाना बैंक अस्पताल में भी दवा का छिड़काव कराया। लेखक अनिल कुमार अरुण कुमार उत्तम सिंह ने कहा कि महामारी में सोनू सिंह का कार्य की सराहना हर जगह हो रही है जो इस महामारी में अकोढ़ीगोला के सभी बैंक प्रखंड अस्पताल तथा हर ग्रामों में दवा का छिड़काव करने के साथ-साथ डेहरी के कई वार्ड में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया। अनिल कुमार ने कहा कि उनके द्वारा पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी पत्रकार लोगों को मांस के सेंट्रलाइजर साबुन और कीट भी प्रदान की है। उन्होंने गरीबों को मदद करने के साथ-साथ डेहरी नगर परिषद के कम्युनिटी किचन में 30 क्विंटल चावल दाल सब्जी नमक देने के अलावे सोनू सिंह द्वारा बुधवार की शाम एक सौ 20 किलो दाल आलू प्याज नमक की मदद की उनके द्वारा डेहरी नगर परिषद में सफाई कर्मियों तथा नप कर्मियों को मास्क सेंट्रलाइजर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Related posts

सासाराम में सात शराबी गिरफ्तार

admin

शैक्षणिक परिभ्रमण पर छात्रों का दल रवाना

ETV NEWS 24

कार ने मारी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, कार से 1838 बोतल विदेशी शराब बरामद

admin

Leave a Comment