ETV News 24
Other

कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए रात दिन मेहनत करते नजर आए

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल, बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत BDO, ममता कुमारी एवं RO,श्याम कुमार टीम के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए रात दिन एक करते नजर आए।
BDO, ममता कुमारी ने बताया की कोरोना वायरस की महामारी से जनता को बचाने के लिए बाहर से आ रहे मजदूर लोगों के लिए विद्यालयों में रहने के लिए व्यवस्था की जा रही है।
साथ ही सभी जरूरतें समान उपलब्ध कराई जा रही है।
ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों को कोरेनटाईंन सेंटर बनाया जा रहा है।
जिससे बाहर से आ रहे मजदूर लोगों को रहने में दिक्कत न हो।
समाजिक दूरी भी बना रहेगा।
वहीं RO, श्याम कुमार ने बताया की बाहर से आ रहे मजदूर भाइयों को एवं जनता को कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
साथ ही सभी तरह का चीजें मुहैया कराई जा रही है।
जैसे दवाई, जाँच, खाना, तथा रहने की व्यवस्था सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
टीम में शामिल शिक्षक,बिनोद कुमार निराला, रिंकू सिंह,पंकज दास, ब्रजेश कुमार,एवं चन्द्रशेखर प्रसाद,मनोज कुमार,अन्य मौजूद थे।

Related posts

प्रखंड पुनपुन के सभी शिक्षकों द्वारा आठवा दिन भी धरना जारी रहा#@Etv News 24″

admin

बेगूसराय में गोलियों की तरतराहट से एक बार फिर गूंजा मुफस्सिल थाना

ETV NEWS 24

संतोष कुमार पंचायत शिक्षक के आकस्मिक मौत पर शोक संवेदना

admin

Leave a Comment