ETV News 24
Other

रेड जोन में आने से रोहतास की गलियां हुई विरान

सासाराम

रोहतास कोरोना वायरस महामारी के कारण रोहतास जिला रेड जोन में आ चुका है रोहतास जिले में 52 पॉजिटिव मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रोहतास जिला को रेड जून में घोषित कर दिया गया है तथा चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी गई है जिला में शहर से लेकर गांव की गलियों तक प्रशासन की निगरानी बनी रहती है क्योंकि प्रशासन के बल पर ही अभी तक रोहतास जिला रेड जोन होने के कारण भी काफी सुरक्षित है किंतु रोहतास कि किसी गांव की गलियां हो या किसी शहर की चौराहे हो सभी जगह विरान दिख रहा है दिखाई देता है तो सिर्फ पुलिस प्रशासन की ड्यूटी अपनी जान को हथेली पर लेकर अपने परिवार से दूर होकर हम सब की सहायता के लिए पुलिस प्रशासन चिकित्सक तथा सफाई कर्मी पत्रकारों ने मिलकर इस वायरस से लड़ने के लिए जुझारू रूप से अथक परिश्रम कर रहे हैं तथा सभी को आगाह कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें और लॉक डाउन में रहे तभी कोरोनावायरस हराया जा सकता है जबकि कोविड-19 के पहले सासाराम या जिला के किसी शहर या गांव में चारों तरफ चाहल कदमी शोर शराबा रहता था किंतु आज के दौर में देखा जाए तो चारों तरफ विरान ही बिरान नजर आता है सभी लोग कोविड-19 के डर से तथा सरकार के नियमों की पालन करने के लिए अपने अपने घरों में दुबके पड़े हैं

Related posts

लिखित पुस्तक कैट लिस्ट ऑफ सक्सेस का विमोचन का आयोजन

admin

रोहतास के चार केंद्रों पर मैट्रिक की बची हुई कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू

admin

पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीज की मौत 72 वर्षीय श्रावस्ती निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत किडनी व अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी मरीज

admin

Leave a Comment