ETV News 24
Other

रोहतास के चार केंद्रों पर मैट्रिक की बची हुई कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू

सासाराम

रोहतास जिले के चार केंद्रों पर मैट्रिक की शेष बची उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से शुरू हो गया. जिन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया गया उसमें सासाराम के उच्च विद्यालय चौखंडी पथ, रमारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा डेहरी के राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां व रामा रानी जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है. वहीं डिहरी के दोनों केंद्रों पर सुरक्षा बलों को रखा गया है. फिर भी इन दोनों केंद्र पर मूल्यांकन कार्य को शुरू किया गया.
मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य से संबंद्ध शिक्षक व अन्य सभी कर्मी मूल्यांकन कार्य के दरम्यान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आये. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था. 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था. हालांकि, पहले शिक्षकों की हड़ताल और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया था. इसके बाद लॉकडाउन दोबारा बढ़ने पर 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियों का मूल्यांकन स्थगित कर दिया था. फिर, मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित कर दिया गया था.
एक मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते वीक्षक
जिले में मैट्रिक की विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं पूर्व में आठ केन्द्रों पर जांच की जा रही थी. इसमें चार केन्द्रों पर कॉपियों की जाँच शत प्रतिशत हो चुकी है. बस चार केन्द्रों पर ही हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत की उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए बची है।

Related posts

“धनरुआ में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली #@ Etv News 24”

admin

जमुई में फरोग-ए-उर्दू सेमीनार एवं मुशायरा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

ETV NEWS 24

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु

admin

Leave a Comment