ETV News 24
Other

पीएम के दीवाने, उनका हमशक्ल,कोरोना से बचाव के लिए कर रहे लोगों को जागरूक

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल,बिहार।

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज मुख्यालय अंगर्गत महेशुआ पंचायत रहनेवाले मोदी जी के हमशक्ल बच्चा शर्मा की है।
कहते हैं नसीब ईश्वर की देन है।
यही कारण है कि पीएम के हमशक्ल का चेहरा भले ही उनसे मिलता हो पर नसीब वैसा कहाँ।
जब से देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी बने हैं।
उनके खुशी का ठिकाना नहीं है।
अब तो इनका हर रोज का एक ही काम है कि किस तरह पीएम के सपने को साकार किया जाय।
खेती बाड़ी कर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले बच्चा शर्मा सुबह से शाम तक लोगों के बीच पीएम के विचार पीएम के योजनाओं को जन जन तक पहुँचा रहे हैं।
बच्चा शर्मा ने कहा जब तक जिंदगी है तब तक वो नरेंद्र मोदी के विचारों को लोगों तक पहुचाते रहेंगे।
कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा किये गए लॉक डाऊन एक अप्रत्याशित फैसला है।
इसी कारण आज भारत मे संक्रमण की संख्यां घटी हुई है।
इतना ही नहीं अगर लॉक डाऊन नहीं होता तो बड़ा खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता।
साथ ही लोगों से उन्होंने अपील किया कि लोग मास्क पहने, सोसल डिस्टेंस मेनटेन करे,और साफ सफाई रखे, तभी कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिल सकती है।

Related posts

लॉकडाउन में सब्जी बेचने को लेकर विवाद , जमकर चले लाठी – डंडे

admin

पुलिस छापामारी के दौरान नक्सली दस्ता का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

admin

लावारिश मंदबुदी बच्चे को राजधानी लखनऊ शेल्टर होम में दाखिल किया

admin

Leave a Comment