ETV News 24
Other

भापका कार्यकर्ताओं के द्वारा मजदूर दिवस पर किया गया भूख हड़ताल

करगहर –भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के करगहर अंचल कार्यालय पर राज्यव्यापी आवाहन के तहत शुक्रवार को ग्यारह बजे से तीन बजे तक भूख हङताल का आयोजन लाक डाउन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टैन्सी को अपनाते हुए आयोजित किया गया।जिस भूख हड़ताल का नेतृत्व करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया।जिसमे जगनारायन प्रसाद गुप्ता,रामराज साह,सोनू कुमार,कृष्णा कुमार,रमेश कुमार मौजुद रहे।,साथ ही अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए आमजन को घरो मे सुरक्षित रहने के साथ साथ सोशल डिस्टैन्सी का ख्याल रखने का संदेश दिया गया।साथ ही

श्री गुप्ता द्वारा कोरोना के कर्मवीरो का पूर्ण सम्मान करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों,प्रशासनिक पदाधिकारीयो,पुलिस कर्मियों सफाई कर्मियों बिजली कर्मीयो,रेलवे कर्मीयो ,मीडिया बन्धु सहित सभी कोरोना योद्धाओं के प्रती आभार व्यक्त करते हुए सभी कोरोना कर्मवीरो को दुगना वेतन देने कि माँग की गई।साथ ही बिहार सरकार के समक्ष अपनी माँग को रखते हुए विभिन्न मांगो किये कि अन्य राज्यो में फसे प्रवासी मजदूरो,छात्रो,पर्यटकों सहित अन्य लोगो को स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कर सकुशल उनके घर पहुँचाया जाए
,सभी राशन कार्ड धारियो को एक हजार के बदले दस हजार आर्थिक सहायता जीवन यापन हेतु तत्काल मुहैया कराई जाए,
बिना राशन कार्ड धारियो को भी जो इस वैश्विक महामारी मे मजबूर है चाहे वो किसी जाति से हो उनको भी राशन सहित दस हजार रूपये आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराए,
-मजदूरों कर्मचारियों कि कार्यअवधी आठ घंटे हि सुनिश्चित किया जाए,
किसानो के फसल को आगलगी और ओलावृष्टी से नुकसान हुए फसलो कि क्षति का पूर्ण भरपाई करें,
,-मजदूरो,असहायो के आगलगी के कारण घर एवम् संपति नुकसान कि पूर्ण भरपाई करें
,कोरोना के रेड जोन इलाकों के सभी नागरिकों का स्क्रीनिंग कराते हुए कोरोना टेस्ट कराओ।,सभी पंचायत को सेनेटाइज करायें,
,सभी संविदा कर्मीयो का बकाया मानदेय भुगतान करो
,फुटपाथ दुकानदारों,ठेला चालको,रिक्शा चालको,टेम्पु चालको,एवम् अन्य वाहन चालकों को मुफ्त राशन एवम् दस हजार रूपये आर्थिक सहायता दिया जाए,इन विभिन्न मांगो को प्रेषित करते हुए सरकार से अविलंब ठोस कदम उठाने कि माँग की,।अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस सह भूख हङताल करगहर अंचल के विभिन्न शाखाओ फकिली मे रामचंद्र राम,कुशही मे श्री राम राय,पिपरी पूर्वी मे सुग्रीव राम अमरदेव राम,मनियारी मे जंगबहादुर राम,पिपरी पश्चिमी मे कामेशवर राम,कौआखोच मे पिन्टू राम,बिसोडिहरी मे जंगबहादुर पासवान,बैसपुरा मे रामअशिष शर्मा,खडारी मे बृजनंदन सिह,डुमरा मे नन्दकिशोर राम,तिलकापुर मे पूर्व शिक्षक सरयु प्रसाद सिंह,डिभिया मे चन्द्रमा राम के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।

Related posts

जदयृ अध्यक्ष दीपक चौबे ने किया दही चूड़ा एवं खिचड़ी का आयोजन

admin

उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन

ETV NEWS 24

डीलर बहाली में धांधली को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

admin

Leave a Comment