ETV News 24
Other

*#पूसा के वैनी पंचायत में माले कार्यकर्ताओं व मनरेगा मजदूरों ने मनाया मजदूर दिवस।*

*प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।*

*#मनरेगा मजदूरों को काम करवाकर नहीं किया गया है बकाया राशि का भुगतान , मजदूरों का भरण पोषण करना है मुश्किल :- माले*

पूसा

प्रखंड क्षेत्र के वैनी पंचायत में भाकपा माले कार्यकर्ताओं व मनरेगा मजदूरों ने मजदूर दिवस मनाया। इस मौके पर मजदूर दिवस के महत्व व मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर चर्चा हुई। अपने हक-अधिकार के लिए संघर्ष के रास्ते शहीद हुए मजदूरों की याद में 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई व मनरेगा से दलाल-बिचौलियों को दूर भगाने का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की ।
भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि मजदूर दिवस उन लोगों का दिन है जिन्होंने अपने खून पसीने से देश और दुनिया के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किसी भी देश, समाज, संस्था और उद्योग में मजदूरों, कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि वैनी पंचायत के मनरेगा मजदूरों को काम करवाकर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। लाॅकडाउन में जहां गरीब- मजदूरों का भरण-पोषण करना मुश्किल है वहां इस तरह काम करवाकर राशि का भुगतान न करना चिंतनीय है। भाकपा-माले मांग करती है कि शीघ्र सभी मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारियां के खाते में अब तक एक हजार रूपये भी नहीं पहुंचा है। बिहार सरकार ने चावल- दाल देने का ऐलान किया था लेकिन चावल तो मिला । सरकार ने दाल को कहाँ गायब किया किसी को पता नहीं। मौके पर राजाराम सिंह, राजेन्द्र पासवान, मनोज पासवान, सुशील राम, राजकुमार पासवान, छोटू पासवान, सरिता देवी, मुन्नी देवी, सुनिता देवी, रेखा देवी, कविता देवी, शांति देवी, पूनम देवी, बबिता देवी, अंजिला देवी, कंचन देवी, सुलेखा देवी इत्यादि लोग मौजूद थे।

Related posts

सामुदायिक स्वच्छता शौचालय हेतु चयनित स्थल का किया गया निरिक्षण

admin

खौप में जी रहे पुर्वी ठाठा के ग्रामीणों के लिए पैदल मार्च किए पुर्व सांसद पप्पू यादव

admin

आउटसोर्सिंग के जरिए ही काम करेंगे नगर निकाय के कर्मी

admin

Leave a Comment