ETV News 24
Other

कोरोना वायरस महामारी ( कोविड 19) को मद्देनजर रखते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद द्वारा रोजादारो को भी पहुँचाया गया सेहरी

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – पूर्व लोक सभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा कोरोना वायरस महामारी ( कोविड 19 ) को मद्देनजर रखते हुए कहा रोजदारों का भी रखा जाएगा ख्याल इफ्तार और सेहरी की चीजें घर-घर लेकर पहुँचे पूर्व लोकसभा की दाल,आंटा,तेल,शक्कर,मसाला,नमक,साबुन व अन्य जरूरत के सामानों की पैकेटों का किया गया वितरण आधा दर्जन गांवों में बाँटी गई चार सौ जरूरतमंदों को सामाग्रियां पवित्र रमजान की शुरूआत होने के कारण रोजदारों को जरूरत के सामानों की दिक्कतों को पूरा करने का वीणा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने उठाया हैं । अहमद बताया की सिर्फ रोजदारों के लिए ही नही बल्कि मेरा काम सर्व समाज के लिए हैं ।जहाँ भी लोगों को आवश्यकता हैं हम और हमारे भाईयों के द्वारा खाद्य सामाग्री पहुचाई जा रही हैं उन्होने कहाकि द्वतीय चरण में पुनः हमने जरूरतमंदों तक पहुचने का प्रयास किया हैं । मेरा अभियान 30 दिनों का अनवरत चलेगा हमारा परिवार अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचने का प्रयास करेगा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने बताया की आज हमारे बडे भाई हाजी शब्बीर अहमद व छोटे भाईयों में समीर अहमद,कसीर अहमद और अशीर अहमद ने लगभग आधा दर्जन गांवों में पहुँच कर 400 जरूरतमंदों को उनके घरों में पहुँच कर सामाग्री पैकेट दिया और उनसे घर में ही रहकर पूजा,व इबादत करने पर जोर दिया पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा कि दूसरे चरण के लांक डाउन में कोविड 19: कोरोना वायरस पर काफी कंट्रोल हुआ हैं । परंतु दैनिक कामगारों के लिए अब दिक्कतें ज्यादा हो रही हैं ।जिसके चलते हमने फैसला किया हैं कि अब पूरे माह जरूरतमंदों तक हमलोग खाद्यान्न के साथ ही रोजदारो को सेहरी व इफ्तार के सामान पहुँचाने का काम करते रहेगें । पूर्व लोकसभा प्रत्याशी के भाई हाजी शब्बीर अहमद ने कहाकि ये माह इबादत और बरकतों का हैं ।इस माह में तमाम चीजों से उपर उठकर लोगों की मदद करना भी इबादत हैं ।

Related posts

रामबाबू राय को लोजपा पार्टी के मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया

admin

ट्रेन से कटकड़ एक व्यक्ति की मौत

admin

होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं 3 कॉल गर्ल्स

admin

Leave a Comment