ETV News 24
Other

रोहतास में करोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने और अधिक कसी नकेल

सासाराम

रोहतास जिला मुख्यालय स्थित बारादरी मोहल्ले की एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों को विशेष एहतियात के तौर पर कोरेन्टाइन किया गया है साथ ही उक्त महिला जहां पूर्व में सासाराम में उपचार करा रही थी उस क्लीनिक से जुड़े चिकित्सक एवं सभी मेडिकल स्टाफ को भी कोरेन्टाइन किया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर उक्त महिला के परिवार एवं रिश्तेदारों के घरों को भी सैनिटाइज किया गया है एवं उन्हें भी कोरेन्टाइन करके उनकी सैंपल की जांच की प्रक्रिया की जा रही है। नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद संस्थान के इमरजेंसी सेवा क्षेत्र एवं आईसीयू क्षेत्र को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है साथ ही अस्पताल के सभी प्रमुख क्षेत्रों को पूरी तरह से स्वच्छ करके उक्त महिला के उपचार में लगे सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ को कोरेन्टाइन कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि इस प्रकार की समस्या आने के बावजूद नारायण चिकित्सा महाविद्यालय के सभी चिकित्सक , मेडिकल स्टाफ एवं प्रबंधन महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है एवं 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर है प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि जहां आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए आए संदिग्ध मरीजों की उपचार हेतु मेडिकल की टीम 24 घंटे सेवा में लगी है वहीं आपातकालीन विभाग में भी सभी तरह के मरीजों के उपचार में चिकित्सकों की एक अलग टीम लगी हुई है ।श्री सिंह ने बताया कि संस्थान के सभी कोरोना वारियर्स को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था से लैस किया गया है एवं हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं ।उन्होंने आम लोगों से अपील की है की इस घड़ी में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें ,जागरूक रहें एवं सतर्क रहें ।श्री सिंह ने लोगों से अपील किया है कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा साफ सफाई का ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहे़। इसी बीच नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार के साथ रोहतास जिला के सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की टीम प्रातः काल से ही कोरोना महामारी को लेकर की जा रही तैयारियों एवं इसके उपचार को लेकर बनायी जा रही योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए रहे।

Related posts

गली के मुख्य द्वार पर अवैध कब्जा, आवागमन बाधित

admin

सासाराम शहरी के अलावा जिले के तीन प्रखंडों में सोमवार से मिशन इंद्रधनुष-2.0 के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया

admin

मसौढ़ी के राजद नगर अध्यक्ष शूल्लू बाबा सिद्दिकी ने ईद नहीं मानाने का संदेश दिया

admin

Leave a Comment