ETV News 24
Other

गली के मुख्य द्वार पर अवैध कब्जा, आवागमन बाधित

सासाराम/बिहा

करगहर —लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई गलियों में भी आवागमन के लिए रास्ता न हो और यहां बने इन हालातों की कोई सुध न ले तो स्थिति रामभरोसे ही होती है लेकिन इन हालातों के चलते आमजन को कितनी परेशानी होती है इससे शायद न तो स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों है और न ही स्वयं बीच रास्ते अवरोध डालने वालों को। मामला करगहर बाजार के वार्ड नंबर 12 का है जहां लाखों रुपए के लागत से गली का तो निर्माण कराया गया है लेकिन गली के मुख्य द्वार पर मिट्टी का भराव कर कुछ लोगों के द्वारा अभय तौर से कब्जा कर लिया गया है। जिसके चलते यहां से आवागमन बाधित रहता है और कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं होता। वही ग्रामीण अखिलेश पांडे, सत्येंद्र पांडे, मनबाबू कुमार का कहना है कि पिछले बार भी जब गली का खड़ंजा का निर्माण हो रहा था तब अंचलाधिकारी से अतिक्रमण को हटाने का गुहार लगाया गया था लेकिन खानापूर्ति कर उस समय भी मामले को टाल दिया गया था। इस बार भी अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दी गई लेकिन इसका सुधि लेने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आए। फिलहाल सात निश्चय योजना के अंतर्गत इस गली का ढलाई का कार्य चालू है जिसके चलते तनाव की स्थिति बनी हुई है। अगर स्थानीय प्रशासन के द्वारा गली को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जाता है तो यहां मारपीट होने की भी संभावना व्याप्त है।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई बधाई

admin

“मनिहारी के दिलारपुर पंचायत के हरी चौक के सब्जी मार्केट सोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी@Etv News 24”

admin

दुर्गा शतचण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर भंडार का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment