ETV News 24
Other

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन

बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड 19 जुलाई 2020 के परीक्षा के लिए वर्ग 6 से 12 के छात्र एवं छात्राएँ आवेदन कर सकते हैं।आनलाइन या आफलाइन आवेदन 21 जून 2020 तक लिए जायेगें। प्रशिक्षण सभी जिलों में दिया जाएगा।फाउंडेशन कोर्स का प्रशिक्षण 22 जून से 29 जून 2020 आउटरीच प्रशिक्षण 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक दिया जाएगा।
बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ विजय कुमार बताया कि
आनलाइन आवेदन करने के लिये लिंक दिया जा रहा है।आफलाइन आवेदन कॉलेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइन्स पटना या जिला संयोजक मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति के पास जमा किया जा सकता है। ओलम्पियाड में प्रत्येक वर्ग से15 अभ्यर्थी को चयन किया जाएगा जिसमें प्रथम तीन टापर को सवर्ण,रजत एवं कासय पदक के साथ प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा एवं शेष को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। गणित मे उत्कृष्ट कार्य के लिए महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण के स्मरण मे जीनियस आफ जिनीयस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष से सोसाइटी द्वारा टैलेंट नर्चर कार्यक्रम तीन वर्गों मे आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रथम लेवल 6 से 12 द्वितीय लेवल स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं तृतीय लेवल प्रतियोगिता परीक्षा आधारित प्रशिक्षण सभी जिलों में दिया जाएगा। इस अवधि मे प्रशिक्षण के साथ गणितीय प्रदर्शनी,कार्यशाला आदि किये जायेंगें।फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षण मे मेरिट के आधार पर प्रत्येक लेवल/सवलेवल से 50 छात्र एवं छात्राएँ को आउटरीच प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे। प्रशिक्षण आनलाईन एवं आफलाइन दोनों प्रकार की होगी। नियमित अवधि के पाठयक्रम के पढ रहे छात्र एवं छात्राएँ को मौलिक गणित की जानकारी के साथ प्रतियोगिता परीक्षा आधारित विशिष्ट प्रशिक्षण दी जाएगी। साथ ही शिक्षकों को भी गणितीय कौशल,अनुसंधान एवं नई तकनीक आधारित प्रशिक्षण दी जाएगी। बताया कि गणितीय अभिरुचि एवं गुणवत्ता शिक्षा बढ़ाने के लिए बच्चों को ओलम्पियाड मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा,बिहार सरकार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार ओलम्पियाड मे भाग लेने के लिए बच्चों को प्रेरित करेंगे। छात्र एवं छात्राएँ विशेष जानकारी के लिए बेवसाइट www.bmsbihar.org का इस्तेमाल कर सकते हैं

Related posts

टिकारी में कोरोना के फरार संदिग्ध पर प्राथमिकी दर्ज

admin

बिहार के 3 जिलों में मिले 13 नए मरीज, सूबे में कोरोना का आंकड़ा हुआ 516

admin

CAB &NRC के विरोध में आज मसौढी विधानसभा के नेतौल बाजार में विरोध प्रदर्शन किया गया

admin

Leave a Comment