ETV News 24
Other

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ग्यारह हज़ार बिजली की तार गिरने से हो सकती है बडी दुर्घटना

डेहरी/ रोहतास

तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में तिलौथू पश्चिम पंचायत के मदारीपुर गाँव में 11000 तार लटकने से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है ग्यारह हज़ार बिजली की तार लटकने से हो सकती है घटना

ग्रामीण लोगों के द्वारा बतलाया जाता है की बिजली की तार से हो सकती है बडी दुर्घटना
6 महिने पहले से लोगों बिजली विभाग को लोग बताये लेकिन ग्रामीण लोगों के बातों को सुन कर असुनी कर देते हैं किसानों के लिए हमेशा चिंता का विषय बना रहता है ग्यारह हज़ार बिजली की तार जमिन से 5 फीट उपर है जो लोग हमेशा बिजली की तार से किसानों की परेशानी बढी रहती है वही स्थानीय किसान शुकर सिंह, धमेन्दर कुमार, चेतन कुमार, मन्टु सिंह आदि और अन्य किसान ने बतलाया कि गेहूं की फसल काटने में बहुत परेशानी होती रहती है लोगों को इस समस्या को 6 महिनो से सामना करना पड़ता है बिजली विभाग को लोग हमेशा समस्या को बतलाते थे लेकिन बिजली विभाग इस समस्याओं को गभीरता पूर्वक नहीं लेती है
अभी तक 11000 बिजली की तार कब गिरेगी जिससे स्थानीय किसान परेशान रहते हैं।

Related posts

अकोढी गोला मे दरवाजे पर खडी स्कोर्पियो उडाया

ETV NEWS 24

विभिन्न शहरों में फंसे छात्रों और मजदूरों को जांच कराकर घर पहुंचाने की गारंटी करे सरकार – आइसा

admin

नियोजित शिक्षकों की मांग पर सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक-प्रो अशोक कुमार गुप्ता

admin

Leave a Comment