ETV News 24
Other

मुखिया के द्वारा किया गया सैनेटाइज का विशेष छिड़काव –

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर —-कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ग्राम पंचायत करगहर के मुखिया की ओर से विशेष सैनिटाइज अभियान चलाया गया ।जिसकी शुभारंभ मुखिया मनोरमा देवी ने सैनिटाइज कर के शुरू किया। मुखिया मनोरमा देवी ने बताया कि सैनेटाइज छिड़काव का यह प्रक्रिया नियमित वार्ड में करने को लेकर टीम का गठन किया गया है ऐसा करने के लिए गठित टीम को सप्ताह में कम से कम दो बार प्रत्येक मुख्य गली एवं सड़कों को सेंनीटाइज करने का निर्देश दिया गया । इसके अलावा सभी वार्डों की गलियों को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लीचिंग पाउडर पूरे ग्राम पंचायत के सभी वार्डों के प्रत्येक गली- नाली मुख्य बाजार नहर ब्लाक परिसर थाना परिसर अस्पताल परिसर सहित पूरे ग्राम पंचायत में पाउडर का छिड़काव का कार्य पूरा हो गया है । उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण पर काबू पाए जाने तक ग्राम पंचायत का यह अभियान जारी रहेगा। जिससे कोरोना संक्रमण से लोगो को निजात मिल सके ।

Related posts

12 दिसम्बर को सम्पन्न पैक्स मतगणना से असंतुष्ट मंगवार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अभ्यर्थी श्रवण कुमार ने सहरसा जिलाधिकारी को आवेदन देकर पुनः मतगणना कराने का किया मांग

admin

सहरसा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली,घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती

ETV NEWS 24

दिनारा में 19 जनवरी 2020 को राज्यब्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी हेतु बैठक

admin

Leave a Comment