
सहरसा से गुलशन कुमार की रिपोर्ट
सहरसा/बिहार
खबर सहरसा से है जहाँ 30 वर्षीय युवक गोलू यादव को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया … मामला सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप का है।दरअसल गोलु यादव तिरंगा चौक की और से अपने घर पंचवटी चौक आ रहा था ..उसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर फरार हो गया… आनन फानन में युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहाँ स्थिति नाजुक बनी हुई है।वहीं घटना के बाद SP राकेश कुमार ने निजी नर्सिंग होम पहुंचकर घायल युवक को देखे और इस दौरान उन्होंने कहा है की आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया…और उन्होंने कहा की घटना को अंजाम देने वाला युवक का नाम सामने आया है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
फिलहाल पुलिस के द्वारा घटना में शामिल अभिनव नामक युवक को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही घटना के बाद शहर में सनसनी सा मच गया है। पुलिस टीम पूरी तरह सजग है शहर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती भी की गई है पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है पुलिस कप्तान राकेश कुमार घटना की मॉनिटरिंग खुद कर रहे है।